अपडेटेड 23 November 2025 at 22:57 IST

2 साल बाद इस लेफ्ट-हैंडर की भारतीय टीम में एंट्री, संजू सैमसन के अलावा इस स्टार गेंदबाज के करियर पर भी मंडराया खतरा

दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और ऋषभ पंत के अलावा कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, लेकिन संजू के साथ शमी के करियार पर खतरा मंडराया।

Follow : Google News Icon  
tilak varma in india squad for south africa odi 2025 mohammed shami and sanju samson are not
दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम का ऐलान | Image: X

India Squad For South Africa ODI: रविवार 23 नवम्बर, दक्षिण अफ्रीका से होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। एक तरफ इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया है, तो दूसरी तरफ टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। हालांकि, इस टीम में अब भी संजू सैमसन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को जगह नहीं मिली है।

तिलक वर्मा की वापसी

साउथ अफ्रीका से होने वाले 3 मैचों की टीम में इस बार तिलक वर्मा को भी जगह मिली है। भारतीय वनडे टीम में तिलक वर्मा की वापसी लगभग 2 साल बाद हुई है। हालांकि, हाल में ऑस्ट्रेलिया में हुई टी20 सीरीज में तिलक शामिल थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ही हुई वनडे सीरीज में शामिल नहीं थे। इस बार उनको घरेलू सीरीज में जगह मिली है।

ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

तिलक वर्मा की तरह ऋतुराज गायकवाड़ भी भारतीय वनडे टीम में दो साल बाद वापसी कर रहे हैं। हाल में हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 3 मैचों में 117, 68, और 25 रनों की पारी खेली थी।

मोहम्मद शमी को फिर जगह नहीं मिली

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी को इस बार भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। कुछ दिन पहले ही मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने शमी को न सेलेक्ट करने का कारण उनका फिटनेस बताया था। हालांकि, शमी अभी बंगाल के रणजी ट्रॉफी में खेलते देखे गए थे।

Advertisement

संजू सैमसन बाहर

मोहम्मद शमी के अलावा, संजू सैनसम को भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन एक विकेट कीपर के साथ बल्लेबाज भी है। आपको बता दें कि मौजूदा दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में 3-3 विकेट कीपर है। केएल राहुल के अलावा, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल।

ये भी पढ़ें: जडेजा-पंत समेत 4 खिलाड़ियों की टीम में वापसी, तो अभिषेक शर्मा को झटका, साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 22:57 IST