अपडेटेड 11 October 2025 at 08:51 IST

धक्का मत देना... रोहित शर्मा को देखने पहुंचे हजारों फैंस तो घबरा गए अभिषेक नायर, बॉडीगार्ड बन जो किया वो VIRAL है

रोहित शर्मा टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच और उनके मेंटॉर अभिषेक नायर के साथ मुंबई में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि, उनके लिए ये आसान नहीं है क्योंकि प्रैक्टिस के बाद उन्हें देखने के लिए हजारों फैंस इकट्ठा हो जा रहे हैं, जिन्हें मैनेज करना मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Thousands of fans came to see Rohit Sharma as abhishek nair poses like bodyguard to protect him video viral
रोहित शर्मा की खातिर बॉडीगार्ड बन गए अभिषेक नायर, VIDEO वायरल | Image: Screengrabs/X

Rohit Sharma Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए उनके लाखों फैंस जान लुटाते हैं। हिटमैन से ODI की कप्तानी छीन जाने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। फैंस बीसीसीआई, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच रोहित शर्मा 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं।

रोहित शर्मा टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच और उनके मेंटॉर अभिषेक नायर के साथ मुंबई में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि, उनके लिए ये आसान नहीं है क्योंकि प्रैक्टिस के बाद उन्हें देखने के लिए हजारों फैंस इकट्ठा हो जा रहे हैं, जिन्हें मैनेज करना मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो सामने आया है।

रोहित शर्मा का गजब क्रेज

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो शुक्रवार का है। रोहित शर्मा मुंबई के फेमस शिवाजी पार्क में घंटों भर प्रैक्टिस कर बाहर निकल रहे हैं। बाहर हिटमैन को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। भिड़ को देखकर रोहित के दोस्त और मेंटॉर अभिषेक नायर थोड़े घबरा गए और लोगों से अपील की।

दोस्त की खातिर अभिषेक नायर बॉडीगार्ड की भूमिका निभाने लगे और फैंस से कहा- ''धक्का मत देना प्लीज... लगेगा उसको। हम सब फैंस हैं, लेकिन उसको लगना (चोट) नहीं चाहिए। प्लीज उससे दूर रहना।'' अपील के बाद रोहित शर्मा बाहर निकलते हैं और अभिषेक नायर उन्हें 'बॉडीगार्ड' की तरह सैकड़ों फैंस से बचाते हुए गाड़ी तक पहुंचाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है। लोग रोहित की दीवानगी तो देख ही रहे हैं, लेकिन अभिषेक नायर की भी सराहना कर रहे हैं।

Advertisement

19 अक्टूबर को रोहित का 500वां इंटरनेशनल मैच

टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा अब सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट खेलते दिखेंगे। 19 अक्टूबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला रोहित के लिए खास होगा क्योंकि ये उनके इंटरनेशनल क्रिकेट का 500वां मैच होगा। हिटमैन के फैंस चाहेंगे कि  वो इस मुकाबले में रनों की बारिश कर खास दिन को और स्पेशल बना दें।

इसे भी पढ़ें: Hardik Pandya का खुल्लम-खुल्ला प्यार, नताशा के बाद इस हसीना को समुद्र किनारे ले गए, रोमांटिक तस्वीर VIRAL

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 October 2025 at 08:51 IST