अपडेटेड 21 November 2024 at 20:51 IST
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में झूलन गोस्वामी के नाम पर होगा स्टैंड
कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम के ‘बी’ ब्लॉक में पूर्व भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर एक स्टैंड बनाया जाएगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

Cricket News: बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के प्रस्ताव के बाद कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम के ‘बी’ ब्लॉक में पूर्व भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर एक स्टैंड बनाया जाएगा।
गोस्वामी के सम्मान में ‘बी’ ब्लॉक का नाम बदलने का प्रस्ताव कैब की शीर्ष संस्था के समक्ष रखा गया और अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल 22 जनवरी को भारत और इंग्लैंड टी20 मैच के दौरान इसका अनावरण किया जाएगा।
गोस्वामी ने 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट, 204 वनडे मैच में 255 विकेट लिए और 68 टी20 मैच में 56 विकेट झटके हैं। उनके 355 विकेट हैं जिससे उनके नाम महिला खिलाड़ियों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है।
ईडन गार्डन्स में अभी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और दिवंगत पंकज रॉय के अलावा पूर्व BCCI अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया और विश्वनाथ दत्त के नाम पर स्टैंड हैं। इसके अलावा देशभर के कई स्टेडियम्स में पूर्व और मौजूदा भारतीय क्रिकेटर्स के नाम पर स्टैंड बने हुए हैं। दिल्ली के ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली और गौतम गंभीर के नाम पर स्टैंड हैं। वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के नाम पर स्टैंड है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 November 2024 at 20:51 IST