अपडेटेड 18 August 2024 at 17:33 IST
The Hundred: क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, सुपर ओवर की जगह सुपर-5 से निकला मैच का नतीजा
हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट की जिसमें साउदर्न ब्रेव और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच खेले गए मैच का नतीजा सुपर-5 से निकला। साउदर्न ब्रेव ने बर्मिंघम फोनिक्स को हराया।
- खेल समाचार
- 2 min read

The Hundred: क्रिकेट के इतिहास में पहला बार ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें सुपर ओवर के जरिे नहीं बल्कि सुपर-5 से मैच का नतीजा निकला हो। जी हां हम बात कर रहे हैं द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट की जिसमें साउदर्न ब्रेव और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच खेले गए मैच का नतीजा सुपर-5 से निकला। साउदर्न ब्रेव ने बर्मिंघम फोनिक्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में बर्मिंघम फोनिक्स और साउदर्न ब्रेव के बीच खेला गया मैच टाई रहा। दोनों टीमों का स्कोर 100-100 गेंद के बाद 126 रन था, जिसके बाद मुकाबले का रिजल्ट हासिल करने के लिए दोनों टीमों के बीच सुपर-5 खेला गया। दोनों टीमों को 5-5 गेंद का मैच खेलना पड़ेगा, जिसे सुपर-5 के नाम से जाना जाता है।
सुपर ओवर की जगह सुपर-5 से निकला रिजल्ट
मैच टाई होने के बाद बर्मिंघम फोनिक्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। ब्रेव ने 5 गेंद में 7 रन बनाए। इसके बाद साउदर्न ब्रेव की तरफ से कीरोन पोलार्ड और क्रिस जॉर्डन को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। पहली गेंद पर एक रन आने के बाद जॉर्डन ने दूसरी गेंद पर चौका फिर तीसरी गेंद पर 2 रन और चौथी गेंद पर फिर से चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। टीम को सिर्फ 4 गेंद के अंदर ही इस सुपर-5 में जीत दिला दी।
पहली बार देखने मिला ये नजारा
आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट या फिर टी20 में जब कोई मैच टाई होता है तो सुपर ओवर खेला जाता है। इस सुपर ओवर में दोनों टीमों को 6-6 गेंद का सामना करना होता है। हालांकि, द हंड्रेड में ऐसा नहीं है। इस लीग में 100-100 गेंद का मैच होता है और मैच टाई के लिए सुपर-5 का नियम है। इस टूर्नामेंट में एक ओवर में 5 गेंद फेंकी जाती है।
Advertisement
फाइनल में किसके बीच होगी टक्कर?
साउदर्न ब्रेव की टीम ने इस मुकाबले में जीत के साथ फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। फाइनल मुकाबले में साउदर्न ब्रेव की भिड़ंत इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली ओवल इनविंसिबल्स की टीम से होगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 18 अगस्त को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय समयानुसार रात 10:30 पर खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- ईशान किशन के बल्ले ने उगली आग, पहली पारी में शतक दूसरे में बैक टू बैक छक्के लगाकर टीम को दिलाई जीत | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 August 2024 at 17:33 IST