Published 16:19 IST, October 19th 2024
जब सरफराज खान के पिता ने बीच मैदान रोहित से कहा- सर ध्यान रखना इसका... भर आईं थी आंखें, VIDEO
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में जबरदस्त शतक के बाद सरफराज खान सुर्खियों में हैं। उनके पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जब वो रोहित शर्मा से मिले थे।
When Sarfaraz Khan Father Met Rohit Sharma : भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच बेंगलुरु ( Bengaluru ) में पहला टेस्ट मैच जारी है। भारत ने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) की 356 रन की विशाल बढ़त को खत्म कर दिया है और खुद लीड ले ली है।
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) और युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 177 रन की साझेदारी ने भारत (India) की वापसी कराई और उसे लड़ने लायक स्थिति में पहुंचाया है। पंत (Pant) 99 के स्कोर पर आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए, लेकिन सरफराज (Sarfaraz Khan) ने शानदार शतक लगाया है, जिसके चलते वो सुर्खियां बटोर रहे हैं। हर तरफ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। पूरा सोशल मीडिया सरफराज खान (Sarfaraz Khan) से भरा पड़ा है और इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप इमोशनल हो जाएंगे।
जब सरफराज के पिता से मिले रोहित
दरअसल ये वीडियो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के पिता नौशाद खान (Naushad Khan) के बीच हुई मुलाकात का है। दरअसल ये वीडियो फरवरी 2024 का है, जब सरफराज ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उस वक्त सरफराज के पिता समेत उनका पूरा परिवार मैदान पर मौजूद था।
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) की ओर से डेब्यू कैप दी गई थी, जिसके बाद रोहित (Rohit) मैदान पर सरफराज (Sarfaraz Khan) के पिता नौशाद खान (Naushad Khan) और उनकी मां तबस्सुम खान से मिले थे और उन्हें बेटे के डेब्यू की बधाई दी थी।
बता दें कि रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने हाल ही में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के पिता से फिर मुलाकात की थी। दरअसल रोहित (Rohit) ने सरफराज (Sarfaraz) के छोटे भाई और स्टार युवा भारतीय खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) का हालचाल जाना था, जिनका कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। मुशीर (Musheer) को कुछ चोटें आईं हैं, जिसके चलते वो कुछ हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
अपनी आंखों के सामने बेटे सरफराज (Sarfaraz) का इंटरनेशनल डेब्यू देख पिता नौशाद खान (Naushad Khan) इमोशनल हो गए थे। उनकी आंखें भर आईं थीं, रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) से मिलते हुए उन्होंने उनके बेटे का ध्यान रखने के लिए कहा था। सरफराज (Sarfaraz) के पहले टेस्ट शतक के बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। रोहित (Rohit) ने इस दौरान सरफराज (Sarfaraz) के पिता से कहा था-
आपने उसके लिए जो किया है, सबको मालूम है, ये आपकी मेहनत है।
इस पर नौशाद खान (Naushad Khan) ने कहा था-
सर ध्यान रखना इसका।
फिर रोहित (Rohit) ने कहा था-
हां बिल्कुल-बिल्कुल।
रोहित (Rohit) ने बाद में इस मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा था-
मैंने सरफराज खान के पिता के साथ क्रिकेट खेला है और जब सरफराज को डेब्यू कैप मिली तो मैंने उनके पिता से कहा कि ये कैप जितनी सरफराज की है उतनी ही आपकी भी है।
इंटरनेशनल डेब्यू के लिए तरस गए थे सरफराज
BCCI की ओर से जारी किए गए इस वीडियो सरफराज ने कहा था-
मेरी आंख में आंसू आने लगे थे, इंतजार करते-करते। सोचता था अब आऊंगा-अब आऊंगा। मेरे अब्बू ने मुझे यही कहा कि तुम बस मेहनत करते रहो, तुम्हें कोई नहीं रोक सकता। मुझे लगता है कि भरोसा और धैर्य रखना बहुत जरूरी होता है। बहुत गर्व की बात होती इतनी बड़ी आबादी में टीम इंडिया में आना।
सरफराज के पिता ने कही थी बड़ी बात
वहीं इस वीडियो में सरफराज के पिता भी बड़ी बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। सरफराज के डेब्यू के बाद पिता नौशाद खान ने कहा था-
पहले जब मैं बहुत ज्यादा मेहनत करता था तो सोचता था कि जो मेरा ख्वाब है आंखों का हिस्सा क्यों नहीं होता, दीएं हम भी जलाते हैं, उजाला क्यों नहीं होता। ये सोच थी पहले, लेकिन सरफराज को डेब्यू कैप मिलने के बाद मेरी सोच बदल गई है और तमाम बच्चों के लिए जो मेहनत कर रहे हैं रात को वक्त दो गुजरने के लिए सूरज अपने ही समय पर निकलेगा। जब उसका टाइम आएगा तभी वो काम होगा। अपना काम है मेहनत करना, सब्र करना और हिम्मत न हारना।
सरफराज का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
26 साल के सरफराज खान के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। सरफराज ने इन 4 मुकाबलों में 3 अर्धशतकों और 1 शतक के दम पर 58.33 के जबरदस्त औसत के साथ 350 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट में आया है। सरफराज ने बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- पिच पर बंदर की तरह उछले सरफराज, चीख-चीखकर बुरा हाल मगर पंत..., ये VIDEO देख हंसी नहीं रुकेगी
Updated 16:19 IST, October 19th 2024