अपडेटेड 20 March 2025 at 12:13 IST

Champions Trophy जीतने पर टीम इंडिया को बीसीसीआई से 58 करोड़ रूपये नकद पुरस्कार

बीसीसीआई ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये 58 करोड़ रूपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया । रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती।

Follow : Google News Icon  
Team India celebrate CT 2025 win
Team India celebrate CT 2025 win | Image: ANI

Champions Trophy: बीसीसीआई ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये 58 करोड़ रूपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया । रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती ।

यह पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को मिलेगा । बोर्ड ने अपने बयान में यह नहीं बताया कि किसे कितना पुरस्कार मिलेगा । बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहा ,‘‘ लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना खास है । यह पुरस्कार विश्व स्तर पर टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिये है ।’’

ये भी पढ़ें- BREAKING: IPL 2025 से पहले बदला राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, किसे बनाया नया कैप्टन; संजू सैमसन को क्या हुआ?

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 12:13 IST