अपडेटेड 10 February 2024 at 13:30 IST
Team India: कोहली-अय्यर बाहर, जडेजा-राहुल अंडर और इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री, देखें टीम
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। भारतीय स्क्वाड में कई बड़े बदलाव हुए हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। भारतीय स्क्वाड में कई बड़े बदलाव हुए हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों से पूरी शृंखला से बाहर होने का फैसला किया है। वहीं पीठ की तकलीफ से जूझ रहे श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। खुशी की बात ये है कि दूसरा टेस्ट मिस करने वाले स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड में एक सरप्राइज एंट्री भी हुई है।
आकाश दीप को मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप का चयन हुआ है। उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह टीम में जगह मिली है। दाएं हाथ के गेंदबाज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। उन्होंने 2019 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। आकाश दीप IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। RCB ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), केएस भरत (डब्ल्यूके), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 13:18 IST