अपडेटेड 31 December 2023 at 20:01 IST

Team India Schedule: 2023 का सफर समाप्त, अगले साल कब, कहां और किससे खेलेगी टीम इंडिया? देखें शेड्यूल

साल 2023 की खूबसूरत यादें को समेत कर और बुरी यादों को पीछे छोड़कर टीम इंडिया साल 2024 को नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी।

Follow : Google News Icon  
team india schedule 2024
साल 2024 में टीम इंडिया का शेड्यूल | Image: X

Team India Schedule in 2024: साल 2023 का अंत होने जा रहा है और नया साल दस्तक देने को तैयार है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये वर्ष अच्छा तो रहा लेकिन करोड़ों फैंस को वर्ल्ड कप ट्रॉफी ना जीत पाने का अफसोस अभी तक है। खैर इंग्लिश में एक कहावत है, 'द शो मस्त गो ऑन।' साल 2023 की खूबसूरत यादें को समेत कर और बुरी यादों को पीछे छोड़कर टीम इंडिया साल 2024 को नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी।

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें

  • साल 2024 में फिर होगा टीम इंडिया का इम्तेहान 
  • टी20 वर्ल्ड कप समेत कई अहम टूर्नामेंट में परीक्षा 
  • देखें 2024 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

2024 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया साल 2023 में वर्ल्ड कप ट्रॉफी ना जीतने के गम को पीछे छोड़कर 2024 में टी20 विश्व कप उठाने पर पूरा ध्यान लगाना चाहेगी। जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में मेगा इवेंट का आयोजन होना है। हालांकि, अभी तक ये तय नहीं है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा। चयनकर्ता जल्द से जल्द ये साफ करना चाहेंगे कि इस बड़े टूर्नामेंट में हार्दिक, रोहित या कोई और टीम का नेतृत्व करेगा।

साल 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलेगी। भारत दो मैचों की शृंखला में 0-1 से पीछे है।

अफगानिस्तान से होगा टी20 सीरीज

साल 2024 में पहली बार भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बाईलेटरल सीरीज खेलने वाली है। साउथ अफ्रीका टूर के बाद अफ़गान टीम भारत का दौरा करेगी जहां उन्हें 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं।

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम का कड़ा इम्तेहान होगा। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें घर पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की लिहाज से देखें तो ये शृंखला काफी अहम है।

टी20 वर्ल्ड कप

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारत और दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2024 में हिस्सा लेंगे। ये टूर्नामेंट इस साल बहुत खास होने वाला है क्योंकि इसके तुरंत बाद यानि जून में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।

Advertisement

2024 में भारतीय टीम का कार्यक्रम

-साउथ अफ्रीका में 1 टेस्ट बनाम
- भारत में 3 टी-20 बनाम अफगानिस्तान
- भारत में 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड
- टी20 वर्ल्ड कप
- श्रीलंका में 3 टी-20 और 3 वनडे
- भारत में 2 टेस्ट और 3 T20I बनाम बांग्लादेश
- भारत में 3 टेस्ट बनाम न्यूजीलैंड
- ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट मैच 

इसे भी पढ़ें: कोहली का 'महाशतक', रिंकू-जडेजा की करिश्माई पारी, ये रहे साल 2023 के 5 यादगार मोमेंट्स


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 31 December 2023 at 20:01 IST