अपडेटेड 1 February 2024 at 20:05 IST

टीम इंडिया की मुश्किलें नही हो रही खत्म, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद IPL में भी शमी की वापसी पर सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते वक्त टीम इंडिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नही ले रही। मोहम्मद शमी की IPL तक टीम में वापसी की उम्मीद कम नही है।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Shami
Mohammed Shami reacts after bowling on the first day of the ICC World Test Championship Final between India and Australia at The Oval | Image: AP

Mohammed Shami: इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया की दिक्कतें खत्म होने का नाम नही ले रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड में नही था क्योंकि वे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे।

पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ बाकी के तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया में वापसी करेंगे लेकिन अब शमी पर आई ताजा अपडेट के अनुसार वे आईपीएल के मुकाबले में मिस कर सकते हैं।

मोहम्मद शमी की ​फिलहाल नहीं होगी वापसी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईसीसी विश्व कप 2023 में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे। उस वक्त भी पूरी तरह से फिट नहीं थे, लेकिन मामला विश्व कप का था, इसलिए खेलते रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत भी दिलाई। लेकिन इसके बाद से वे अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं। इस बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी फिलहाल लंदन में हैं, उनकी सर्जरी के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह इंजेक्शन के जरिए टखने का इलाज करा रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लगभग तय है कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के किसी भी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इतना ही नहीं इसी साल मार्च के आखिर से लेकर मई तक चलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में उनके खेलने को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

गुजरात टाइटंस की खल सकती है शमी की कमी

मोहम्मद शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएं है​ जिसके कप्तान पहले हार्दिक पांड्या हुआ करते थे। लेकिन जब हार्दिक पांड्या ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी यानी मुंबई इंडियंस में वापसी कर ली तो गुजरात ने शुभमन गिल को अपनी टीम का कप्तान बना दिया। गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस जीत में मोहम्मद शमी की भूमिका काफी अहम थी, क्योंकि वे फ्रंटलाइन बॉलर हैं। अगर वे कहीं पूरा आईपीएल मिस करते हैं तो ये जीटी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।

Advertisement

बुमराह की बढ़ी मुश्किलें

मोहम्मद शमी की कमी कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी कमी बनी हुई है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी बड़ी टेंशन की बात बनी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले ही चार स्टार खिलाड़ी के बिना खेल रही है। मोहम्मद शमी की वापसी से उम्मीद की जा रही थी कि जसप्रीत बुमराह को कुछ मैचों के लिए आराम मिल जाएगा, लेकिन अब ऐसा होता हुआ नजर नहीं आएगा। बुमराह भी लगातार खेल रहे हैं और वे मार्च में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे, ऐसे में उन्हें आराम मिलने की कोई भी गुंंजाइश नजर नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: BCCI के वीडियो ने साफ की दूसरे टेस्ट की Playing 11? फैंस दे रहे इस खिलाड़ी को बधाई - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 20:05 IST