अपडेटेड 20 November 2024 at 08:14 IST

टीम इंडिया की प्रैक्टिस से सस्पेंस खत्म, पर्थ टेस्ट में प्लेइंग XI कन्फर्म! इन 2 की सरप्राइज एंट्री

India vs Australia: 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इन 2 खिलाड़ियों का खेलना तय है।

Follow : Google News Icon  
team india playing xi for perth test devdutt padikkal dhuruv jurel set to play
team india playing xi for perth test devdutt padikkal dhuruv jurel set to play | Image: PTI

India vs Australia, Perth Test: इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने वाली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अभी से ठीक 48 घंटे बाद पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की लिहाज से देखें दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। अगर टीम इंडिया को WTC फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें 5 में से 4 मुकाबले जीतने होंगे।

22 नवंबर से पर्थ में होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच टेंशन की बात ये है कि प्रैक्टिस के दौरान कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं होगा। रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं। शुभमन गिल की उंगली में चोट लगी है और वो भी पर्थ टेस्ट से बाहर हैं।

पर्थ टेस्ट में क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन?

शुक्रवार से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मंगलवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। इस प्रैक्टिस सेशन से प्लेइंग इलेवन को लेकर सस्पेंस लगभग खत्म हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री तय मानी जा रही है। शुभमन गिल की जगह नंबर-3 पर कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है।

जुरेल और पडिक्कल का खेलना तय

प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जिस ऑर्डर में बल्लेबाजी की उससे की चीजें साफ हो गई हैं। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। नंबर-3 पर बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का खेलना भी तय है जिन्हें शुभमन गिल को चोट लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया में रोका गया था। नंबर-4 पर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली उतरेंगे। नंबर-5 पर सरफराज खान का खेलना भी तय है। नंबर-7 पर ध्रुव जुरेल खेलते दिखेंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मैच में शानदार बैटिंग की थी।

Advertisement

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'कोहली से पंगा नहीं वरना...' वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, स्टीव स्मिथ को इस बात के लिए चेताया

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 08:14 IST