अपडेटेड 18 February 2025 at 10:08 IST

महीनों से चल रहे बवाल का THE END, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा PAKISTAN का नाम; जानिए ऐसा क्यों?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का लुक सामने आ चुका है। जिसपर INDIA के साथ पाकिस्तान का नाम भी लिखा हुआ है, क्या है इसके पीछे की वजह?

Follow : Google News Icon  
Team India new Jersey for champions Trophy
Team India new Jersey for champions Trophy | Image: X/ BCCI

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले टीम इंडिया की न्यू जर्सी का लुक रिवील हो चुका है। भारतीय टीम ने 17 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में पहनने वाली नई जर्सी के साथ तस्वीरें खिंचवाई जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी के कई महीनों पहले से ये बवाल चल रहा था कि टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं। भारतीय जर्सी के लॉन्च होने के साथ ही इस बवाल का अंत हो गया जब टीम के खिलाड़ियों ने जो जर्सी पहनी उसपर पाकिस्तान का नाम लिखा था। टीम इंडिया के फैंस इस बात को जानने के लिए परेशान होंगे कि आखिर भारतीय जर्सा पर पाकिस्तान का नाम क्यों लिखा है?

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

दरअसल आईसीसी के इवेंट का ये नियम है कि जो देश उस आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा, भाग लेने वाली सारी टीमों की जर्सा पर मेजबान कंट्री का नाम छपेगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी टीम इंडिया की नई जर्सी पर INDIA के साथ पाकिस्तान का नाम भी छपा है।

Image

भारतीय जर्सी पर लिखा गया पाकिस्तान का नाम

कुछ समय पहले तक ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम न लिखा हो। पर BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने ये साफ कर दिया था कि टीम इंडिया आईसीसी के हर इवेंट में पूरी तरह से नियमों का पालन करेगी। बात करें जर्सी की तो फ्रंट में बड़े अक्षरों में INDIA लिखा है। वहीं जर्सा का रंग नीला ही है क्योंकि भारतीय टीम की हमेशा से पहचान मेन इन ब्लू ही रही है। जर्सी की दूसरी विशेषता ये है कि उसके कंधे पर तिरंगा है।

Advertisement
Image
Image

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शेड्यूल

चैपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय खिलाड़ियों का नई जर्सा में फोटोशूट हुआ। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टूर्नामेंट का सबसे बड़ा महामुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी।

ये भी पढ़ें- जियो हॉटस्टार लॉन्च होने के बाद कहां देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग? टीवी पर सेट कर लीजिए ये चैनल

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 10:08 IST