अपडेटेड 10 July 2024 at 07:51 IST
कोच बनते ही गौतम गंभीर को मिला पावर, BCCI ने दी खुली छूट, नई टीम का करेंगे चयन, जानें पूरा मामला
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम में अब गौतम गंभीर युग की शुरुआत हो चुकी है। पूर्व भारतीय ओपनर अब टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Gautam Gambhir Team India Coach: भारतीय क्रिकेट टीम में अब गौतम गंभीर युग की शुरुआत हो चुकी है। पूर्व भारतीय ओपनर अब टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को शाम में इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। उनकी नियुक्ति के साथ ही बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि निकट भविष्य में नए सपोर्ट स्टाफ की भी घोषणा की जाएगी। आधिकारिक विज्ञप्ति में, बीसीसीआई ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी. दिलीप को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
टीम इंडिया के हेड कोच बनने के साथ ही गौतम गंभीर को बीसीसीआई की तरफ से पूरी आजादी दी गई है। जय शाह ने भी साफ-साफ कहा कि आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। उन्होंने भरोसा जाहिर करते हुए लिखा कि मुझे विश्वास है कि गौतम गांभीर भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।
गौतम गंभीर को मिला पावर
गौतम गंभीर आगामी श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले कुछ अन्य सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति भी होगी जिसका फैसला भी गंभीर की सहमति के बिना नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2024 में उनके साथ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे अभिषेक नायर भारत के बैटिंग कोच बन सकते हैं। बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को इसकी आजादी दी है कि वो अपने साथी सपोर्ट स्टाफ का चयन कर सकें।
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में अपनी नई भूमिका में, गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के विकास और प्रदर्शन की देखरेख के लिए जिम्मेदार होंगे। उनका ध्यान उत्कृष्टता, अनुशासन और टीम वर्क की संस्कृति विकसित करने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं का पोषण करने और वैश्विक मंच पर भविष्य की चुनौतियों के लिए टीम को तैयार करने पर होगा।
Advertisement
कब शुरू होगा गंभीर का कार्यकाल?
टीम इंडिया फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। इस शृंखला में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, इसके बाद यानी 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 07:51 IST