sb.scorecardresearch

Published 19:50 IST, September 13th 2024

बांग्लादेश को है हराना, टीम इंडिया ने है ठाना! विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर की बल्लेबाजी

IND vs BAN 1st Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के लिये भारतीय टीम का अभ्यास, कोहली ने की लंबी बल्लेबाजी।

Follow: Google News Icon
  • share
Virat Kohli
Virat Kohli | Image: x.com

IND vs BAN 1st Test: एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये अभ्यास शुरू कर दिया है और पहले अभ्यास सत्र में चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली ने नेट पर 45 मिनट बिताये जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी जमकर अभ्यास किया ।

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जायेगा । कप्तान रोहित शर्मा, कोहली समेत पूरी टीम यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर एकत्र हुई । नये गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल और सहायक कोच अभिषेक नायर भी मौजूद थे ।

बीसीसीआई ने पहले दिन के अभ्यास की तस्वीरें साझा करके लिखा ,‘‘ उलटी गिनती शुरू । टीम इंडिया ने रोमांचक घरेलू सत्र के लिये तैयारी शुरू कर दी ।’’ तस्वीरों में दिखाया गया है कि पूरी टीम गंभीर, सहयोगी स्टाफ और कप्तान रोहित की बात ध्यान से सुन रही है । एक स्थानीय सूत्र ने बताया ,‘‘ विराट करीब 45 मिनट वहां था और बुमराह ने भी लगातार गेंदबाजी की ।’’ इससे पहले पीली जर्सी पहने रोहित सुरक्षाकर्मियों के घेरे में हवाई अड्डे से बाहर निकले जबकि विराट लंदन से सीधे तड़के यहां पहुंचे हैं । तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बृहस्पतिवार को ही यहां पहुंच गए थे ।

खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे । अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था । नये कोच गौतम गंभीर के साथ यह पहली टेस्ट श्रृंखला है । बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में 2 . 0 से हराया है । यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है । भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला और आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला खेलनी है ।

भारत डब्ल्यूटीसी में 68 . 52 प्रतिशत अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया 62 . 52 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है । बांग्लादेश 45 . 83 प्रतिशत अंक लेकर चौथे स्थान पर है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जायेगा ।

ये भी पढ़ें- रितिका से दूर रहना... जब युवराज ने दी थी रोहित को धमकी, पहले बने प्यार के दुश्मन फिर कराई दोस्ती | Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:50 IST, September 13th 2024