अपडेटेड 4 March 2025 at 06:56 IST
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से है सेमीफाइनल इसलिए हो रहे परेशान? 27 सालों का ये रिकॉर्ड देख झूम उठेंगे भारतीय फैंस
IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs AUS, Champions Trophy Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस काफी परेशान हैं क्योंकि 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया का विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था।
अब एक बार फिर जब ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं तो भारतीय फैंस के मन में ये डर समाया हुआ है कि कहीं कंगरू टीम फिर से इतिहास न दोहरा दें। लेकिन भारतीय फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर सभी का दिल खुशी से झूम उठेगा।
ये रिकॉर्ड देख झूम उठेंगे भारतीय फैंस
रिकॉर्ड ये है कि टीम इंडिया ने पिछले 27 साल से चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच नहीं गंवाया है। यानी चैंपियंस ट्रॉफी में बीते 27 साल में जब-जब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का मैच खेला है तो टीम को हार नहीं मिली है। यानी आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के हाथों हार मिले।
टीम इंडिया पहली और इकलौती बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1998 में ढाका में 6 विकेट से हारी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में हमेशा विरोधी टीम को पटखनी ही दी है। 2000 में भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था, 2022 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 10 रन से धोया था।इसके बाद 2013 में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था और 2017 में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी बादशाहत दिखाई थी।
Advertisement
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं दूसरी ओर स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज के तीन मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल की और एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा।
अलग पिच पर पर खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। यह मैच एक नए पिच पर खेला जाएगा, जिसका इस्तेमाल पहले किसी मैच में नहीं हुआ है। यह टूर्नामेंट के दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस्तेमाल होने वाली चौथी अलग पिच होगी। पिछले मैचों भारत बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम पाकिस्तान और भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए तीन अलग-अलग पिचों का इस्तेमाल किया गया था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 06:56 IST