अपडेटेड 8 October 2024 at 10:12 IST
दिल वालों की दिल्ली में Team India का भव्य स्वागत, Suryakumar Yadav ने किया डांस; VIDEO
भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंच गई है। देश की राजधानी में टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Cricket News: पहले मैच में बांग्लादेश ( Bangladesh ) को धूल चटाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) दिल्ली पहुंच गई है। टीम इंडिया आज ग्वालियर (Gwalior) से राजधानी दिल्ली (Delhi) पहुंची है, जहां कल यानि बुधवार, 9 अक्टूबर को सीरीज दूसरा T20 मुकाबला खेला जाना है।
दिल वालों की दिल्ली में टीम इंडिया (Team India) का भव्य स्वागत हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एयरपोर्ट और होटल पर भारतीय टीम (Indian Tean) का ग्रैंड वेलकम किया गया। इतना ही नहीं टीम होटल में कप्तान सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) डांस करते हुए भी नजर आए।
सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) ढोल-नगाड़ों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उनके साथ सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य भी नाच रहे हैं। वीडियो में स्टार ऑलराउंड हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ), युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) समेत तमाम खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में बुधवार को भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच दूसरा T20, जो शाम 7 बजे शुरू होगा। सूर्यकुमार की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 6 अक्टूबर को बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की थी, जबकि बल्लेबाजी भी दमदार रही थी।
Advertisement
भारत ने बांग्लादेश को 127 रन पर ऑलआउट करके महज 11.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। स्विंग के किंग अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 3.5 ओवर में 3 विकेट चटकाए थे और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे। वहीं बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) ने कोहराम मचाया था। हार्दिक (Hardik) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए थे। वहीं सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 29-29 रन की पारी खेली थी। भारत के पास 3 मैचों की इस सीरीज में फिलहाल 1-0 की लीड है।
ये भी पढ़ें- 5 साल पहले लिया क्रिकेट से संन्यास, टीम को मुसीबत में देखा तो संकटमोचक बन लौटा; दुनिया हैरान- VIDEO
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 09:51 IST