Published 10:28 IST, October 12th 2024
हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, BCCI अध्यक्ष के बेटे को जगह
रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट हांगकांग सिक्सेज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। इस 6 सदस्यीय टीम में BCCI अध्यक्ष के बेटे को भी चुना गया है।
Cricket News: क्रिकेट के लिहाज से अगले कुछ साल फुलपैक है। T20 वर्ल्ड कप और IPL समेत कई बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं, लेकिन इस बीच एक ऐसा टूर्नामेंट खेला जाने वाला है, जिसमें सिर्फ 6 खिलाड़ी खेलेंगे।
जी हां हम बात कर रहे हैं हांगकांग सिक्सेज की। हांग-कांग में 1 से 3 नवंबर तक होने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। 6 खिलाड़ियों वाली टीम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बेटे को भी जगह मिली है। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की कप्तानी वाली भारतीय टीम में स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Broad) भी शामिल हैं, जो BCCI के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) के बेटे हैं।
हांगकांग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया
रॉबिन उथप्पा (कप्तान), केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली।
बता दें कि हांगकांग सिक्सेज में सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी खेल चुके हैं। क्रिकेट हांगकांग के मुताबिक ये टूर्नामेंट 1 से 3 नवंबर तक टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसमें भारत समेत 12 टीमें हिस्सा लेंगी। हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज 2024 इस टूर्नामेंट का 20वां संस्करण होगा। 7 साल बाद टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। ये टूर्नामेंट 1992 में शुरू हुआ था और 2017 सीजन के बाद बंद हो गया था।
टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच भी देखने को मिलेगा।
एक नजर टूर्नामेंट के नियमों पर
बता दें कि हांगकांग 6 टूर्नामेंट में मैच 6 खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेले जाते हैं। कुल 10 ओवर का मैच होता है है, जिसमें दोनों टीमें 5-5 ओवर खेलती हैं। विकेटकीपर को छोड़कर फील्डिंग करने वाली टीम के हर एक खिलाड़ी को गेंदबाजी करनी होती है। वहीं अगर 5 ओवर के पहले ही 5 खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी कर सकता हैे।
ये भी पढ़ें- 'अगर ऑक्शन में जाऊं तो कितने में बिकूंगा?' ऋषभ पंत ने IPL से पहले पूछी अपनी कीमत; फैंस बोले- आपको…
Updated 12:02 IST, October 12th 2024