अपडेटेड 9 January 2026 at 23:41 IST
IND-BAN क्रिकेट विवाद पर पूर्व बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल का बड़ा बयान, कहा-‘भावनाओं से नहीं, जिम्मेदारी से सोचिए...'
Tamim Iqbal Bangladesh: भारत-बांग्लादेश के बीच क्रिकेट का तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने संयम बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा 'भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला लेने चाहिए।'
- खेल समाचार
- 2 min read

Tamim Iqbal Bangladesh: आईसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। इस महामुकाबले के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश ने भी टीम का ऐलान कर दिया है।
पहले मुस्ताफिजुर रहमान और अब टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भारत-बांग्लादेश देश के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को यह सोचना होगा कि विश्व क्रिकेट में उसकी स्थिति क्या है', जिसके लेकर अब एक नया विवाद छिड़ गया है।
तमीम इकबाल ने संयम बरतने की दी सलाह
भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने क्रिकबज (Cricbuzz) से बात करते हुए कहा 'समझना चाहिए कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक स्वतंत्र संस्था है। हां, देश इस मामले में अहम भूमिका निभाता है और किसी भी मुद्दे पर निर्णय लेता है, लेकिन मानना चाहिए कि आज BCB एक स्वतंत्र संस्था है और वो खुद निर्णय ले सकता है।' तमीम ने यह भी कहा कि ‘कोई भी फैसला भावनाओं से नहीं, जिम्मेदारी से सोचिए और लीजिए। उन्होंने BCB की स्थिति को लेकर भी जिक्र किया।’
टी20 मैच भारत की जगह श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग
भारत-बांग्लादेश के बीच कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। हालांकि, ICC ने बांग्लादेश के इस मांग को खारिज कर दिया। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा।
Advertisement
मुस्ताफिजुर रहमान से शुरू हुआ पूरा विवाद
दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या को लेकर भारत में कड़ा विरोध हुआ था। इस विरोध में लोगों ने मांग की थी कि एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या हो रही है और मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल (IPL) में 9.20 करोड़ में खरीदा गया है। विरोध के बाद BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया, जिसके बाद KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद से यह सारा विवाद खड़ा हुआ।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'लोगों की दाल-रोटी नहीं चलती...', किस पर भड़के विराट कोहली के भाई विकास? पोस्ट वायरल
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 22:22 IST