अपडेटेड 19 August 2025 at 11:48 IST

Asia Cup: धर्म संकट में गंभीर-अगरकर... शुभमन-यशस्वी, सैमसन-अभिषेक में कौन बेहतर? चौंका देंगे ये आंकड़े

Asia Cup 2025 Team India Squad: इसमें कोई दो राय नहीं है कि ओपनर्स को चुनने में गंभीर-अगरकर धर्म संकट में फंसे होंगे। तो आइए नजर डालते हैं कि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन में से टी20 में किसका आंकड़ा सबसे अच्छा है।

Follow : Google News Icon  
T20I stats of shubman gill yashasvi Jaiswal sanju samson and abhishek sharma who will find spot in asia cup 2025 squad
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के आंकड़े | Image: BCCI/X

Team India Squad For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए आज (19 अगस्त) टीम इंडिया का ऐलान होना है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम की घोषणा करेंगे। हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती ओपनर्स को लेकर है। सलामी बल्लेबाजी के लिए इस समय टीम मैनेजमेंट के पास कई विकल्प मौजूद हैं। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी T20I में पहले से धमाल मचा रही है, लेकिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर वाकई में धर्म संकट में होंगे। कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि एशिया कप 2025 में टीम मैनेजमेंट ने बतौर ओपनर अभिषेक और सैमसन पर ही भरोसा दिखाने का मन बना लिया है, लेकिन हाल ही में इंग्लैंड में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को नजरअंदाज करना इतना आसान नहीं होगा।

धर्म संकट में गंभीर-अगरकर

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ओपनर्स को चुनने में गंभीर-अगरकर धर्म संकट में फंसे होंगे। तो आइए नजर डालते हैं कि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन में से टी20 में किसका आंकड़ा सबसे अच्छा है।

शुभमन-यशस्वी को कैसे करेंगे बाहर?

भारतीय क्रिकेट इस समय किस ऊंचाई पर है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टी20 में जगह मिले या नहीं, इसपर विचार किया जा रहा है। पिछले 1-2 सालों में इस फॉर्मेट में कई युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं, इसलिए चयनकर्ताओं के लिए एशिया कप टीम चुनना आसान नहीं है।

Advertisement

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी सुपरहिट साबित हुए हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 21 T20I खेला है और 139.27 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। फटाफट क्रिकेट में गिल के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से शुभमन गिल ने 7 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और 129.25 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए हैं।

Image

बात करें यशस्वी जायसवाल की तो भले ही ये कहा जाने लगा है कि यशस्वी को सिर्फ टेस्ट पर फोकस करना चाहिए, लेकिन युवा खिलाड़ी का टी20 में भी रिकॉर्ड दमदार है। बाएं हाथ के धाकड़ ओपनर ने अब तक 23 T20I खेले हैं और 164.31 की शानदार स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं। यशस्वी के नाम इस फॉर्मेट में एक शतक भी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से यशस्वी ने सिर्फ 6 मुकाबला खेला है और 170.00 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं।

Advertisement

कैसा है अभिषेक-सैमसन का रिकॉर्ड?

पिछले कुछ समय से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन टी20 फॉर्मेट में छाए हुए हैं। T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से यही जोड़ी ज्यादातर ओपनिंग करते दिखी है और दोनों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। अभिषेक ने भारत के लिए अब तक 17 T20I खेला है और 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। पंजाब के युवा बल्लेबाज ने दो शतक भी जड़ा है।

Image

बात करें संजू सैमसन की तो, स्टार विकेट कीपर लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन पिछले 1-2 सालों में उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का ज्यादा मौका मिला है। संजू इस भरोसे पर खरे भी उतरे हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने भारत के लिए अभी तक 42 T20I खेले हैं और 152.38 की स्ट्राइक से 861 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संजू सैमसन को बतौर ओपनर मौका मिला और उन्होंने दोनों हाथों से इस मौके को लपका। दाएं  हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 12 मैच खेले और 183.70 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं , जिसमें 3 शतक शामिल है।

इसे भी पढ़ें: अब RCB को समझ आएगा कि... अंबाती रायुडू ने फिर जलाया विराट कोहली फैंस का दिल! सीना ठोककर कह दी बड़ी बात

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 August 2025 at 11:48 IST