अपडेटेड 29 May 2024 at 22:34 IST
'कभी न कभी मुझे भारतीय टीम में चुनना ही होगा', T20 World Cup से पहले छाती ठोक के बोले रियान पराग
आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है तो कई जगह बनाने से चूके हैं। इस बीच रियान पराग ने एक बड़ा बयान दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Riyan Parag on His Selection in Team India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) मिशन वर्ल्ड कप पर निकल चुकी है। 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए इस बार कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली है, जबकि कई खिलाड़ी जगह बनाने से चूक गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस बार IPL में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रियान पराग (Riyan Parag) को भी जगह नहीं मिली, लेकिन असम के युवा खिलाड़ी पराग (Parag) को अपने कौशल और काबिलियत पर इतना भरोसा है कि वो पूरे आत्मविश्वास से कहते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए वो भारत के लिए खेलेंगे।
T20 वर्ल्ड कप से पहले पराग का बड़ा बयान
22 साल के पराग ने पीटीआई से कहा-
Advertisement
कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा। ये मेरा विश्वास है, मैं भारत के लिए खेलूंगा। पर ये पता नहीं कि कब खेलूंगा।
बता दें कि असम के 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए IPL 2024 सीजन में करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए हैं, जबकि IPL के पिछले पांच सालों में 2018 अंडर-19 विश्व कप विजेता इस खिलाड़ी ने एक सीजन में 200 रन भी नहीं बनाए थे।
'मैं भारत के लिए जरूर खेलूंगा'
Advertisement
पराग ने बुधवार को मुंबई में ‘रेड बुल कैंपस क्रिकेट टूर्नामेंट’ के इतर कहा-
जब मैं रन नहीं बना रहा था तो मैंने पहले साक्षात्कार में भी कहा था कि मैं भारत के लिए जरूर खेलूंगा। ये मेरा खुद पर विश्वास है। ये मेरा अहंकार नहीं है। जब मैंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मेरे पिता (रेलवे और असम के पूर्व खिलाड़ी पराग दास) के साथ मेरी यही योजना थी।
IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसी संभावना है कि रियान पराग को अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा के साथ जिम्बाब्वे दौर के लिए चुना जाएगा। पराग ने कहा-
ये अगला दौरा होगा या 6 महीने में एक दौरा होगा या फिर एक साल में एक दौरा होगा, मैं कब खेलूंगा, इस पर मैंने विचार नहीं किया है। ये सिलेक्टर्स का काम है, ये अन्य लोगों का काम है।
पराग ने इस साल IPL समेत बाकी टूर्नामेंट्स में इतनी शानदार बल्लेबाजी की है कि वो कुछ समय में अपने इंटरनेशनल डेब्यू को लेकर आश्वस्त हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 29 May 2024 at 22:19 IST