अपडेटेड 15:49 IST, July 8th 2024
T20 वर्ल्ड कप में बिना खेले करोड़ों कमा लिए सैमसन-जायसवाल, रिंकू भी मालामाल, जानें किसको कितना मिला?
विश्व विजेता टीम को दी गई 125 करोड़ की धनराशि कैसे बांटी जाएगी? जिन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में एक मैच भी नहीं खेला क्या उन्हें भी बराबर धनराशि दी जाएगी।

T20 World Cup Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा। खिलाड़ी जैसे-जैसे अपने घर पहुंचते जा रहे हैं उनके दोस्त और घरवाले उनका भव्य स्वागत कर रहें हैं। टी20 वर्ल्ड कप वितेजा भारतीय टीम को बीसीसीआई ने 125 करोड़ की धनराशि बतौर प्राइज मनी दी।
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई थी और चार खिलाड़ियों का नाम रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में था। लेकिन विश्व कप के दौरान मात्र 12-13 खिलाड़ी ही मैदान पर उतरे थे। तो ऐसे में विश्व विजेता टीम को दी गई 125 करोड़ की धनराशि कैसे बांटी जाएगी? क्या सभी खिलाड़ियों को बराबर पैसे दिए जाएंगे? जिन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में एक मैच भी नहीं खेला क्या उन्हें भी बराबर धनराशि दी जाएगी।
बीसीसीआई ने विश्व विजेता टीम को दिए 125 करोड़
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 4 जुलाई को स्वदेश लौटी। इसी दिन बीसीसीआई ने टीम का सम्मान किया। बोर्ड ने इसी दिन टीम को 125 करोड़ की इनामी राशि का चेक भी सौंप दिया। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए इनाम में मिलेंगे। इसके अलावा टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपए की रकम ही मिलेगी।
रिजर्व प्लेयर्स को मिलेंगे 1-1 करोड़
अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ कुल 42 लोग थे. इनमें 15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व प्लेयर भी शामिल थे. इन चारों रिजर्व प्लेयर्स को 1-1 करोड़ रुपए इनाम में दिए जाएंगे। शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम इंडिया के रिजर्व प्लेयर थे।

7 खिलाड़ी बिना खेले ही बनें करोड़पति
भारतीय टीम में शामिल 3 खिलाड़ियों युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। दूसरे शब्दों में कहें तो चहल, संजू और यशस्वी को बिना खेले ही 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। जब टीम में शामिल 3 खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली तो रिजर्व प्लेयर्स को कैसे मिलती। यानी कुल मिलाकर टी20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ रहे 7 खिलाड़ी बिना खेले ही करोड़पति बनेंगे।
पब्लिश्ड 15:49 IST, July 8th 2024