अपडेटेड 28 June 2024 at 21:42 IST

IND vs SA: खिताब भारत जीते या साउथ अफ्रीका बनेगा नया रिकॉर्ड, 17 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल बारबाडोस में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप फाइनल में एक बड़ा रिकॉर्ड बनेगा। चाहे कोई भी टीम खिताब जीते।

Follow : Google News Icon  
whether india wins the title or south africa will create new record in t20 world cup
T20 वर्ल्ड कप फाइनल में बनेगा खास रिकॉर्ड | Image: ICC

T20 World Cup 2024: पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर हैं। बस एक दिन बाकी है, सबको नया T20 वर्ल्ड चैंपियन (T20 World Champion) मिलने वाला है। 

कैरैबियाई देश बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत होने वाली है। मंच सज चुका है, अब बस संग्राम की बारी है। बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारतीय समयानुसार 29 जून, शनिवार रात को दोनों टीमों के बीच फाइनल होने वाला है। भारत या साउथ अफ्रीका, ये खिताबी मुकाबला चाहे कोई भी जीते। फाइनल में एक नया और बड़ा रिकॉर्ड बनेगा। T20 वर्ल्ड कप के 17 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। 

T20 वर्ल्ड कप फाइनल में बनेगा ये रिकॉर्ड

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका, दोनों बिना हारे फाइनल तक पहुंचे हैं, लेकिन कल दोनों में से एक टीम का विजय रथ रुक जाएगा। बेशक कोई भी जीते, लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड बनेगा। दरअसल इस बार ऐसी टीम T20 वर्ल्ड कप खिताब जीतेगा, जो बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची है। बता दें कि T20 वर्ल्ड कप के 17 साल के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ है कि कोई अनबिटन टीम यानि एक भी मैच न हारने वाली टीम T20 चैंपियन बनी हो, लेकिन इतिहास के पन्नों में ये रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा। 

Advertisement

दोनों टीमों का T20 वर्ल्ड कप का अभियान

भारत और साउथ अफ्रीका के अब तक के 2024 T20 वर्ल्ड कप अभियान की बात करें तो भारत ने अब तक खेले 8 में से 7 मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में 3, सुपर 8 राउंड में 3 और सेमीफाइनल मैच जीता। भारत का एक ग्रुप मैच बारिश से धुल गया था। वहीं साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले 8 के 8 मैच जीते हैं। भारत ने जहां पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को हराया है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमों को धूल चटाई है। भारत और साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट में कोई भी नहीं हरा पाया, हालांकि साउथ अफ्रीका के ज्यादातर मैच करीबी रहे हैं, जिसमें हारने तक की नौबत आई थी, लेकिन भारत बड़े अंतर से जीतता आया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- T20 World Cup फाइनल से पहले सामने आई रोहित की खास तस्वीर, लोग बोले- इस बार सही जगह खड़े हुए

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 21:42 IST