अपडेटेड 18 June 2024 at 13:12 IST

T20 वर्ल्ड कप के बीच मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी के घर गूंजी किलकारी, नहीं खेलेंगे ये मैच

T20 World Cup: सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान वेस्टइंडीज का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Romario Shepherd becomes father misses match against afghanistan wi vs afg
मुंबई इंडियंस की टीम | Image: BCCI

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा राउंड यानि सुपर-8 के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। अभी तक 7 टीमें सुपर-8 में जगह बना चुकी है जिसमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अमेरिका शामिल है। मंगलवार को ग्रुप स्टेज का आखिरी दिन है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 40वें मैच में मेजबान वेस्टइंडीज का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। इस मुकाबले में एक स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए कई धमाकेदार पारी खेलने वाले रोमारियो शेफर्ड के घर दोबारा किलकारी गूंजी है। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर दूसरी बार पिता बने हैं। यही वजह है कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अपने क्रिकेट बोर्ड से स्पेशल छुट्टी ली है। टॉस के दौरान कैरिबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल ने इस बात की जानकारी दी। 

रोमारियो शेफर्ड के घर गूंजी किलकारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान वेस्टइंडीज का प्रदर्शन शानदार रहा है। ग्रुप स्टेज में अब तक उन्होंने तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल हुई है। रोमारियो शेफर्ड WI टीम के अहम हिस्सा हैं। मिडिल ओवरों में वो अपनी धमाकेदार पारी से विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा सकते हैं। इसका नमूना उन्होंने आईपीएल 2024 में भी पेश किया था। वेस्टइंडीज की टीम सुपर-8 में एंट्री ले चुकी है और इसी को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने इस खुशी के मौके पर रोमारियो को परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए छुट्टी दी है। शेफर्ड 18 जून से एक बार फिर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला

मंगलवार को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान वेस्टइंडीज का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। दोनों टीमें सुपर-8 में तो क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन इस मैच के नतीजे से ये पता चल जाएगा कि इस ग्रुप में टॉप पर कौन रहेगा। अफगान कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं।

Advertisement

AFG vs WI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (सी), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेद मैककॉय

Advertisement

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

इसे भी पढ़ें: एस्टोनिया के साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक जड़ा, पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 06:42 IST