अपडेटेड 30 June 2024 at 00:38 IST
Virat Kohli: 'विराट' जीत के 'किंग कोहली' ने T20 से लिया संन्यास, ऐसा रहा 124 मैच का सफर
T20 World Cup: मैच जीतने के बाद 'किंग कोहली' ने अंतरराष्ट्रीय T20 से संयास लेने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगली पीढी के लिए कमान संभालने का समय आ गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Virat Kohli Retirement: भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए T20 World Cup के बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर T20 विश्व कप जीत लिया। करोड़ों भारतीयों का बरसों का इंतजार खत्म हुआ, तो क्रिकेट प्रेमियों की आंखें छलछला गई। हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को ये T20 World Cup हमेशा याद रहेगा। इसकी एक वजह ये है कि जीत के नायक रहे विराट कोहली ने T20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
मैच जीतने के बाद 'किंग कोहली' ने अंतरराष्ट्रीय T20 से संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगली पीढी के लिए कमान संभालने का समय आ गया है। विराट कोहली अब भारत के लिए T20 फॉर्मेंट में नहीं खेलेंगे। फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने शानदार 76 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय T20 में 137.2 के स्ट्राइक रेट से 124 मैच की 117 पारी में 4,188 रन बनाए हैं।
कैसा रहा प्रदर्शन?
- मैच - 124
- पारी - 117
- हाईएस्ट स्कोर - 122
- 100- 1
- 50- 38
- चौके - 369
- छक्के - 124
- अवरेज - 48.69
'भारत के लिये मेरा आखिरी T20 मैच'
विराट कोहली ने 59 गेंदों में 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी T20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने कहा-
यह मेरा आखिरी T20 विश्व कप है। हम इसे जीतना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है। ईश्वर महान है, यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी। यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 मैच था।
'जज्बात पर काबू रखना मुश्किल'
यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रारूप से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, उन्होंने कहा- 'बिल्कुल, यह कोई राज नहीं था। अगर हम हार भी जाते तो भी मैं ऐसा ही करता। अब अगली पीढी को T20 क्रिकेट को आगे ले जाना होगा।' कोहली ने कहा- ‘हमारे लिये ICC टूर्नामेंट जीतने के लिये लंबा इंतजार था। रोहित शर्मा 9 टी20 विश्व कप खेल चुका हैं और मेरा छठा था। वह जीत के हकदार थे, जज्बात पर काबू रखना मुश्किल हो रहा है। यह शानदार दिन था और मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं।’
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 00:36 IST