अपडेटेड 2 June 2024 at 12:20 IST
10 खिलाड़ी कन्फर्म! एक पर फंसा पेंच, T20 वर्ल्ड कप में इस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा?
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नए रोल में इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस फैसले से किया हैरान।
- खेल समाचार
- 3 min read

Team India Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। मेगा इवेंट के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने भी कमर कस ली है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम ने बता दिया कि क्यों उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसके साथ ही फैंस को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी बड़े संकेत मिले।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तो नहीं खेले लेकिन आयरलैंड के खिलाफ उनका खेलना कन्फर्म है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा उन्हें नए रोल में देखना चाह रहे हैं और इसके लिए हिटमैन युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल को कुर्बानी देने को तैयार हैं। जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हुए प्रैक्टिस मैच में जायसवाल को खेलने का मौका नहीं मिला। जब रोहित के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ओपनिंग करने आए तो सब हैरान हो गए, लेकिन इसमें छिपा है रोहित शर्मा का आगे का गेम प्लान।
जायसवाल नहीं कोहली करेंगे ओपनिंग?
आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने बल्ले से कोहराम मचाया था। RCB के स्टार खिलाड़ी ने 15 मैचों में 741 रन बनाए थे, लेकिन रनों का ये अंबार ओपनिंग करते हुए आया था। कोहली के हालिया फॉर्म को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए टीम इंडिया मैनेजमेंट उन्हें बतौर ओपनर खिलाने की सोच रही है। प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल को बाहर करना इस बात का संकेत है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
हालांकि, ये देखना दिलचस्प रहेगा कि प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल को जगह मिलती है कि नहीं। बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत का खेलना लगभग तय है। एक प्लेस के लिए शिवम दुबे और जायसवाल के बीच रेस है। अगर कोहली ओपनिंग करते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में दुबे का इस्तेमाल करना चाहेंगे।
Advertisement
क्या होगा बॉलिंग कॉम्बिनेशन?
गेंदबाजी की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबको प्रभावित किया। शुरुआती ओवर में उन्होंने गेंद को स्विंग कराया और साथ ही विकेट भी चटकाए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना भी लगभग तय है, वहीं रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव दो स्पिनर्स हो सकते हैं।
ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
Advertisement
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 June 2024 at 12:20 IST