अपडेटेड 18 June 2024 at 22:49 IST
अमेरिका में फैन से भिडे़ हारिस रऊफ की विराट कोहली ने निकाली थी हेकड़ी, उड़ गई थी रातों की नींद-VIDEO
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अमेरिका में फैन के साथ झड़प को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रऊफ की कभी कोहली ने हेकड़ी निकाली थी।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2024: भारत (India) के पड़ोसी और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) का मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बहुत बुरा हाल हुआ है। पाकिस्तान (Pakistan) ने इतना खराब प्रदर्शन किया है कि वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया है।
भारत (India) को हराने आया पाकिस्तान (Pakistan) अमेरिका (USA) जैसी टीम से हार गया। इसमें कोई दोराय नहीं है कि 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) ने पाकिस्तान (Pakistan) को उसकी औकात दिखा दी है। पाकिस्तान (Pakistan) के मुंह पर ऐसा करारा तमाचा पड़ा है कि वो संभले नहीं संभल पा रहा है। पाकिस्तान खिलाड़ी खाली हाथ नहीं, बल्कि बेशुमार लानत लेकर घर लौट रहे हैं, लेकिन इस बीच अचानक पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अमेरिका (USA) में एक फैन के साथ घटिया हरकत की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
रऊफ ने की फैन से झड़प
दरअसल हारिस रऊफ (Haris Rauf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अमेरिका (USA) में एक होटल के बाहर फैन की आलोचना का सामना करना पड़ा। फैन की बातों से रऊफ (Rauf) इतना तिलमिला गए कि मारपीट पर उतर आए। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रऊफ अपनी पत्नी के साथ होटल के बाहर घूम रहे थे और इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक फैन ने वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर उनकी आलोचना की, जो रऊफ को बर्दाश्त नहीं हुआ और वो घटिया हरकत पर उतर आए। दरअसल रऊफ ने इस फैन के साथ मारपीट करने की कोशिश की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी ने उन्हें रोक रही है और उन्हें पकड़ रही है, लेकिन रऊफ हाथ छुड़ाकर फैन को मारने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन वहां मौजूद स्टाफ उन्हें रोक लेता है।
Advertisement
विराट कोहली ने लगाई थी क्लास
जिस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अमेरिका में फैन के साथ मारपीट की कोशिश की, उस रऊफ की भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हेकड़ी निकाली थी। 1 लाख लोगों के सामने कोहली (Kohli) ने रऊफ को ऐसा सबक सिखाया था कि वो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा था। दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच 2022 T20 वर्ल्ड कप मुकाबले की। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए इस मैच में कोहली ने हारिस रऊफ को नानी याद दिलाई थी।
Advertisement
ये मैच फंसा हुआ था। ये भी कहा जा सकता है कि भारत की जीत बहुत मुश्किल थी, लेकिन विराट कोहली पहाड़ की तरह डट गए थे। 2 ओवर में भारत को जीत के लिए 31 रन चाहिए थे और 19वां ओवर हारिस रऊफ डालने आए थे। रऊफ ने ओवर की पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो झन्नाटेदार छक्के लगाए और रऊफ को बड़ा झटका दिया।
कोहली ने पाचंवीं गेंद पर रऊफ का जो छक्का लगाया, सब देखते रह गए। रऊफ तब भी बहुत सुर्खियों में आए थे। कोहली के इस शॉट को ICC ने 'शॉट ऑफ द सेंचुरी' भी करार दिया था। उस दिन के बाद से रऊफ में कोहली का खौफ बैठा हुआ है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 June 2024 at 22:44 IST