अपडेटेड 30 June 2024 at 18:34 IST

ट्रॉफी जीतने के बाद अर्शदीप के भांगड़ा पार्टनर बने 'किंग' कोहली,'तुनक-तुनक' गाने पर किया मजेदार डांस

जीत के बाद से टीम इंडिया के हर खिलाड़ी की आंख में खुशी के आंसू थे। जीत सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर कोहली और अर्शदीप का डांस वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Arshdeep Dance
Virat Kohli and Arshdeep Dance | Image: X/ ICC

Kohli-Arshdeep Dance Video: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जब टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो लगा कि करोड़ों दिलों ने एक साथ चिल्लाया और कहा कि फाइनली हमने करके दिखा दिया। 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अजेय प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

जीत के बाद से टीम इंडिया के हर खिलाड़ी की आंख में आंसू थे। किसी ने जीत की खुशी में पिच की मिट्टी चखी तो किसी ने अपने परिवार के साथ इस खुशी को शेयर किया। टीम इंडिया की जीत के बाद से सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अर्शदीप सिंह के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।

कोहली-अर्शदीप का भांगड़ा डांस वायरल 

11 साल बाद के लंबे इंतजार के बाद भारतीय खिलाड़ियों को जश्न मनाने का मौका मिला है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी खुशियां जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस कड़ी में एक वीडियो विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का सामना आया है, जिसमें ये दोनों भारतीय बारबाडोस में भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, इस वीडियो में रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद जैसे कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद हैं। विराट कोहली और अर्शदीप सिंह ने दिलेर मेंहदी के मशहूर गाने 'तुनक-तुनक' पर डांस कर महफिल ही लूट ली।

भारत ने 2013 के बाद जाकर पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इस खिताबी जीत में अर्शदीप और किंग कोहली का अहम योगदान रहा। अर्शदीप ने जहां सभी मैचों में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, कोहली का बल्ला सेमीफाइनल तक शांत रहा लेकिन जब फाइनल में टीम इंडिया मुश्किल में नजर आई तो कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

Advertisement

एक साथ तीन क्रिकेटर्स ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 30 जून 2024 को रवींद्र जडेजा ने भी टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी। कोहली ने अपने संन्यास की घोषणा के बाद कहा ,”यह मेरा अंतिम टी20 वर्ल्ड कप था। और हम इसे हासिल करना चाहते थे। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था।”

ये भी पढ़ें- किसके कहने पर 'रोबोट' स्टाइल में ट्रॉफी लेने आए रोहित शर्मा? पहले से था प्लान, VIDEO में हुआ खुलासा | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 18:34 IST