अपडेटेड 20 June 2024 at 10:32 IST
USA vs SA: होने वाला था बड़ा उलटफेर! जीत के करीब आकर कैसे हारा अमेरिका? ये रहा टर्निंग प्वाइंट
USA vs SA: साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच खेले गए मुकाबले में कगिसो रबाडा का आखिरी ओवर मैच का वो टर्निंग पॉइंट रहा जहां से मैच पूरा पलट गया।
- खेल समाचार
- 2 min read

USA vs SA: टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 के पहले मुकाबले में साुथ अफ्रीका ने अमेरिका के जबड़े से जीत छीन ली। साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका के सामने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का लक्ष्य रखा था।
एक वक्त मैच में ये स्थिति हो गई थी कि लगा अमेरिका ये मैच अपने नाम कर लेगा लेकिन साउथ अफ्रीका के धमाकेदार गेंदबाद कगिसो रबाडा ने 19वें ओवर में सारा खेल ही पलट दिया। टीम लगभग जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन 19वें में कगिसो रबाडा की कसी हुई गेंदबाजी के कारण मैच पलट गया।
19वें ओवर में रबाडा ने पलट दिया गेम
अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। जवाब में अमेरिका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। अमेरिका की पारी के दौरान 19वें ओवर में कगिसो रबाडा ने हरमीत सिंह का विकेट लेकर मैच पलट दिया। लक्ष्य का पीछा कर रह अमेरिका को अंतिम दो ओवर में सिर्फ 28 रन बनाने थे, लेकिन 19वें ओवर में रबाडा ने एक विकेट लेकर सिर्फ 2 रन दिए, जिससे अमेरिका दबाव में आ गया और मैच पूरी तरह से पलट गया।
पहली ही गेंद पर हरमीत कैच आउट हो गए। उन्होंने 22 गेंद में 38 रन की पारी खेली थी। गौस के साथ 91 रन की साझेदारी निभाई थी। हालांकि, हरमीत के आउट होने पर मैच पलट गया। रबाडा के 19वें ओवर में दो रन आए और आखिरी ओवर में अमेरिका को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे और टीम सिर्फ सात रन बना सकी।
Advertisement
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो क्विंटन डिकॉक, कागिसो रबाडा और केशव महाराज रहे। डिकॉक ने 40 गेंदों में 74 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। केशव महाराज ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप 2 में पहले स्थान पर पहुंच गई है। ग्रुप 2 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें भी हैं।
ये भी पढ़ें- USA v SA: अमेरिका ने पक्की कर ली थी जीत, फिर कैसे उलटफेर से बचा साउथ अफ्रीका? पूरी कहानी - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 06:59 IST