अपडेटेड 14 June 2024 at 13:31 IST
USA vs IRE मैच अगर बारिश से धुला तो अमेरिका या पाकिस्तान, किसे मिलेगी सुपर-8 में एंट्री?
USA vs Ireland Match Weather: अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच पर पाकिस्तान की नजरें भी टिकी है। ये मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा जहां फिलहाल बाढ़ जैसे हालात हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

USA vs Ireland Match Weather: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड भले ही अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है, लेकिन अब दो टीमों की किस्मत उनके हाथ में है। शुक्रवार को अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर पाकिस्तान की खास नजर होगी। सुपर-8 की रेस में बने रहने के लिए उन्हें ये दुआ करनी होगी कि किसी तरह आयरलैंड यूएसए को हरा दे। हालांकि, मैच से पहले ही उनके लिए बुरी खबर सामने आ रही है।
यूएसए वर्सेस आयरलैंड मैच को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। क्रिकेट की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रही अमेरिकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में क्वालीफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर है। वहीं, पाकिस्तानी फैंस ये दुआ करेंगे कि अमेरिका ये मुकाबला हार जाए नहीं तो उनका सपना टूट जाएगा। अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच फ्लोरिडा में होना है। अहम मुकाबले से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट मिल रहा है।
फ्लोरिडा में कैसा है मौसम?
फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बहुत खराब रहा है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही और राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच भी बारिश से प्रभावित रहेगा। एक्यूवेदर के अनुसार, टॉस के समय (स्थानीय समयानुसार) सुबह करीब 10 बजे बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना अभी भी 31 प्रतिशत है। चारों ओर बहुत बारिश हो रही है, इसलिए भले ही मैच की शुरुआत में बारिश नहीं हो रही हो, लेकिन अगर विकेट और मैदान ढका हुआ हो तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।
रद्द हुआ मैच तो पाकिस्तान का खेल समाप्त
ग्रुप-ए की बात करें तो टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के शिखर पर है और पहले ही सुपर-8 में एंट्री ले चुकी है। दूसरे नंबर पर को-होस्ट अमेरिका है जिन्होंने पाकिस्तान को हराकर सनसनी मचाई थी। यूएसए ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है। इस हिसाब से उनके 4 अंक हैं, वहीं पाकिस्तन के खाते में अभी भी सिर्फ 2 पॉइंट है। नेट रनरेट में भी अमेरिका पाकिस्तान से आगे है। ऐसे में अगर ये मुकाबला रद्द हो जाता है तो अमेरिका के 5 अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला आयरलैंड से है। अगर वो ये मैच जीत भी जाते हैं तो उनके खाते में 4 अंक रहेंगे और इस लिहाज से यूएसए की टीम सुपर-8 में क्वालीफाई कर जाएगी।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 June 2024 at 13:31 IST