अपडेटेड 3 June 2024 at 13:09 IST

कोहली के 'भक्त' हैं अमेरिका के सिक्सर किंग आरोन जोन्स, मारे 10 छक्के तो वायरल हुआ पुराना पोस्ट

Aaron Jones: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में ही गदर मचाने वाले अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोन्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
usa cricketer aaron jones big fan of virat kohli
आरोन जोन्स और विराट कोहली | Image: ap

Aaron Jones USA Cricketer: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में ही गदर मचाने वाले अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोन्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कनाडा के खिलाफ मैच में जोन्स ने 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अमेरिका को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के लगाए और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहे क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहले ऐसे गैर सलामी बल्लेबाज बने जिन्होंने एक पारी में 10 सिक्स जड़ा हो।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में अमेरिका ने अपने पड़ोसी देश कनाडा को बुरी तरह हरा दिया। आरोन जोन्स की तूफानी पारी के दम पर यूएसए ने महज 17.4 गेंदों पर ही 195 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। मैच के बाद हर कोई जोन्स के बारे में जानकारी पाने में जुट गए। इस बीच उनका एक पुराना पोस्ट वायरल हुआ और पता लगा कि वो टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली के फैन हैं।

कोहली के फैन हैं आरोन जोन्स

आरोन जोन्स का एक 11 साल पुराना पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विराट कोहली की तारीफ की थी। साल 2013 में उन्होंने लिखा था, ''विराट कोहली के कुछ वीडियो देख रहा हूं। पिछले साल किंग कोहली के जन्मदिन पर उन्होंने लिखा, ''यह कहना भी बेईमानी है कि विराट कोहली कितने अच्छे हैं। 2013 में उनका एक पोस्ट तो फैंस को बेहद पसंद आ रही है जिसमें आरोन जोन्स ने लिखा था, ''वो मेरे लिए कोहली से बेहतर नहीं है।

10 छक्के मार आरोन जोन्स ने रचा इतिहास

कनाडा के खिलाफ मैच में एक समय पर मेजबान अमेरिका संकट में दिख रही थी। 42 रन पर दो विकेट गिर गए थे और लक्ष्य बहुत दूर था। इसके बाद बैटिंग करने उतरे आरोन जोन्स ने तूफानी पारी खेलकर मैच का नक्शा ही बदल दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40 गेंद पर 94 रन की नाबाद पारी खेली और इस दौरान 10 छक्के जड़े।

Advertisement

इससे पहले 2007 में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे। अब बारबाडोस में जन्मे आरोन जोन्स ने उनकी बराबरी कर ली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के को-होस्ट अमेरिका का अगला मैच 6 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। 

इसे भी पढ़ें: नामीबिया बनाम ओमान मैच के आखिरी ओवर में गजब ड्रामा, फिर सुपर ओवर में पहली बार हुआ ये कारनामा

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 13:09 IST