अपडेटेड 18 June 2024 at 21:14 IST
T20 World Cup 2024: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का कारवां अमेरिका (USA) से वेस्टइंडीज (West Indies) जा पहुंचा है, क्योंकि अब सुपर-8 राउंड शुरू होने वाला है। अमेरिका में ग्रुप स्टेज मैच खेले गए। ये बशक लो स्कोरिंग रहे, लेकिन रोमांचक रहे।
दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश होने के बावजूद क्रिकेट इतिहास में अमेरिका (USA) ने पहली बार ICC इवेंट की मेजबानी की। उसे वेस्टइंडीज के साथ 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का संयुक्त मेजबान (Co Host) बनाया गया। अमेरिका के न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में खेले गए कई ग्रुप स्टेज मैच खेले गए, जबकि कुछ बारिश की वजह से रद्द भी हुए, लेकिन इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका को फिर से ICC क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी मिल सकती है, लेकिन इसमें लंबा समय लग सकता है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट में दावा
दरअसल दुनिया की सबसे मशहूर अमेरिकी बिजनस मैग्जीन फोर्ब्स की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अमेरिका 2032 में दोबारा ICC क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है। सालों के अधूरे सपनों और असफल प्रयासों के बाद क्रिकेट ने आखिरकार T20 वर्ल्ड कप के जरिए अमेरिका में एंट्री मारी। T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क में खासतौर पर 250 करोड़ रुपए की लागत वाला मॉड्यूलर क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैच यानि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया।
जैसे कि आप सबको पता है कि अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप का ग्रुप स्टेज चरण समाप्त होने के बाद ही नासाऊ काउंटी में बना ये मॉड्यूलर स्टेडियम को तोड़ दिया गया है, लेकिन इस बीच अमेरिका में टूर्नामेंट को वापस लाने की डिमांड हो रही है।
8 साल बाद मिल सकती है मेजबानी
अमेरिका को 8 साल बाद यानि 2032 में किसी ICC इवेंट की मेजबानी मिल सकती है। दरअसल 2031 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के टूर्नामेंट्स के सभी होस्ट तय हैं। यही वजह है कि इस दशक के अंत तक उस चक्र के लिए मेजबानों पर विचार नहीं किया जाएगा, लेकिन 2032 की शुरुआत में अमेरिका को टूर्नामेंट दिए जाने पर व्यापक स्तर पर विचार हो सकता है।
पब्लिश्ड 18 June 2024 at 20:44 IST