अपडेटेड 13 June 2024 at 08:34 IST
भारत-अमेरिका मैच में बवाल! अंपायर ने टीम इंडिया को फ्री में क्यों दिए 5 रन? ये है बड़ी वजह
IND vs USA T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच में अंपायर ने अमेरिका के खिलाफ पेनल्टी के तौर पर टीम इंडिया को फ्री में 5 रन दिए। जानें नियम
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs USA T20 World Cup: भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एक समय पर मेजबान अमेरिका टीम इंडिया पर हावी नजर आ रही थी। लेकिन 16वें की शुरुआत से पहले अंपायर ने एक ऐसा फैसला किया जिससे अमेरिकी कप्तान सहित सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।
अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 111 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के दो सबसे बड़े स्टार विराट कोहली को शून्य और रोहित शर्मा को 3 रन पर आउट कर भारतीय खेमे में हड़कंप मचा दी। ऋषभ पंत भी 18 रन बनाकर चलते बने।
भारत को फ्री में क्यों मिले 5 रन?
111 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पारी तो संभाली, लेकिन रन गति बहुत धीमी थी। अमेरिकी गेंदबाजों ने दोनों बल्लेबाज को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। 15 ओवर तक भारत ने 3 विकेट खोकर सिर्फ 76 रन बनाए थे। अमेरिकी टीम पूरी ताकत लगा रही थी। सूर्या-शिवम एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे थे। तभी अंपायर ने अमेरिका को झटका देते हुए भारत को फ्री में 5 रन दे दिए।
अमेरिका को क्यों लगा पेनल्टी?
दरअसल, अंपायर ने ये 5 रन पेनल्टी के तौर पर दिए। आईसीसी ने क्रिकेट के नियम में जो बदलाव किए हैं उसके अनुसार अगर कोई टीम एक ओवर के खत्म होने और दूसरे ओवर की शुरुआत से पहले 60 सकेंड से ज्यादा का समय लेती है और ऐसा एक इनिंग में तीन बार होता है तो अंपायर को हक है कि वो उस टीम पर 5 पेनल्टी रन लगा दें। भारत-अमेरिका मैच के दौरान भी यही हुआ। यूएसए ने तीन बार यही गलती कि और फिर इसका खामियाजा भुगता। जिस समय भारत को ये 5 रन मिले वो काफी अहम साबित हुआ और इससे अमेरिकी टीम के कंधे झुक गए। अमेरिकी कप्तान आरोन जोन्स भी अंपायर से बहस करते दिखे।
Advertisement
सुपर-8 में भारत कई एंट्री
लगातार 3 मैच जीतकर भारत ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला 15 जून को कनाडा से होगा। भारत की जीत से पाकिस्तान को भी जबरदस्त फायदा हुआ है। बाबर आजम की टीम का नेट रनरेट अमेरिका से बेहतर है। सुपर-8 में जगह बनाने के लिए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ मैच में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही ये दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड से हार जाए। अगर ऐसा होता है तो भारत के साथ पाकिस्तान सुपर-8 में प्रवेश कर जाएगा।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: IND vs USA: अमेरिका के खिलाफ चमके सूर्या और अर्शदीप, रोहित ने तोड़ा गांगुली का ये बड़ा रिकॉर्ड
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 08:34 IST