अपडेटेड 9 June 2024 at 09:19 IST
गजब हो गया! T20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ 39 रन पर ऑल आउट हुई ये टीम, टूटा RCB का रिकॉर्ड
Uganda vs West Indies: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को 39 रन पर ऑल आउट कर इतिहास रच दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Uganda vs West Indies T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को 39 रन पर ऑल आउट कर इतिहास रच दिया। गुयाना में खेले गए मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 173 रन खड़ा किया। इसके जवाब में युगांडा की टीम 12 ओवर में सिर्फ 39 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की इस ऐतिहासिक जीत में स्पिनर अकील होसेन का अहम रोल रहा। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने चार ओवर में महज 11 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने युगांडा को 39 रन पर समेत दिया और इस मुकाबले को 134 रनों से जीत लिया। इसके साथ ही युगांडा के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे वो जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे। नीदरलैंड के साथ वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। नीदरलैंड भी श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप में 39 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
39 रन पर ऑल आउट हुआ युगांडा
वेस्टइंडीज बनाम युगांडा मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रोल कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि RCB आईपीएल में सबसे न्यूनतम स्कोर बनाने वाली टीम है। IPL 2017 में विराट कोहली की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 49 रनों पर धराशाई हो गई थी। अब फैंस मजे लेते हुए बोल रहे हैं कि युगांडा की टीम 39 रन पर ऑल आउट हुई और इसके साथ ही RCB के सिर से बड़ा कलंक मिट गया।
T20 विश्व कप में सबसे कम रन पर ऑल आउट
Advertisement
39 - नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, चैटोग्राम, 2014
39 - युगांडा बनाम वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस, 2024*
44 - नीदरलैंडबनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021
55 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई, 2021
58 - युगांडा बनाम अफगानिस्तान, गुयाना, 2024
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 June 2024 at 09:19 IST