अपडेटेड 14 June 2024 at 19:41 IST

USA v IRE: अमेरिका को बिना खेले मिलेगा सुपर 8 का टिकट, Pakistan जीतकर भी हो जाएगा बाहर; समझें समीकरण

अमेरिका और पाकिस्तान में से कौन T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में जाएगा, ये सवाल इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है, लेकिन अमेरिका के ज्यादा चांस हैं।

Follow : Google News Icon  
t20 world cup super 8 qualification scenario of usa and pakistan
अमेरिका बिना खेले पाकिस्तान को करेगा T20 वर्ल्ड कप से बाहर | Image: ICC

T20 World Cup 2024: अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West) की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 8 राउंड के लिए जंग जारी है। 5 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है और अब 3 स्थान बचे हैं और सबसे ज्यादा चर्चा जिन टीमों की हो रही है, वो अमेरिका और पाकिस्तान हैं।

अमेरिका (USA) और पाकिस्तान (Pakistan) अपना एक-एक ग्रुप मैच और खेलना है, लेकिन दोनों में कौन सी टीम आगे जाएगी, हर कोई ये जानना चाहता है तो आपको बता दें कि एक समीकरण ऐसा है और अगर इस हिसाब से चीजें होती हैं तो अमेरिका को बिना खेले सुपर 8 का टिकट मिल जाएगा, जबकि पाकिस्तान जीतकर भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। ये समीकरण क्या है, आइए आपको भी बताते हैं और समझाते हैं।

अमेरिका-आयरलैंड मैच पर सबकी नजरें

मेजबान अमेरिका आज 14 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने वाली है। फ्लोरिडा में होने वाले इस मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि पाकिस्तान की किस्मत यही मैच लिखेगा। दरअसल पाकिस्तान की जान हलक में फंसी हुई है। पाकिस्तान का टूर्नामेंट में बने रहना या बाहर हो जाना, ये अमेरिका के हाथों में है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के बिना खेले भी पाकिस्तान का पत्ता कट सकता है, चाहे वो अपना आखिरी मैच जीत भी ले। 

Advertisement

सुपर 8 के लिए अमेरिका के लिए रास्ता आसान

दरअसल पाकिस्तान के मुकाबले अमेरिका के लिए सुपर 8 में जाने का रास्ता आसान है। अमेरिका आज आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर सुपर 8 में क्वालीफाई कर लेगा और पाकिस्तान बाहर हो जाएगा, लेकिन अगर अमेरिका आज न भी खेले तो वो भी पाकिस्तान को बाहर कर देगा। दरअसल बात ये है कि फ्लोरिडा में इस वक्त मौसम बेहद खराब है। यहां पिछले कुछ दिनों में हालात काफी खराब हैं, क्योंकि भारी बारिश से फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के कारण सड़कें पानी से सराबोर हो गई हैं, जिससे यातायात पर भी असर पड़ा है। अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच में भी बारिश के खलल की संभावना है। 

Advertisement
Image
फ्लोरिडा में जिस स्टेडियम में USA-IRE का मैच होगा, उसका हाल

अमेरिका और आयरलैंड के बीच आज फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में T20 वर्ल्ड कप मैच खेला जाना है, लेकिन मैच से पहले सोशल मीडिया पर स्टेडियम की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। आप भी देख सकते हैं कि बारिश हो रही है और मैदान कवर से ढका हुआ है। ऐसे में आपको बता दें कि अगर बारिश के कारण ये मैच रद्द होता है तो अमेरिका सुपर 8 में क्वालीफाई कर लेगा और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। 

दरअसल बारिश के कारण मैच रद्द होने से अमेरिका और आयरलैंड, दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा और इस अंक के साथ अमेरिका के कुल 5 अंक हो जाएंगे, तीसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीतकर भी सिर्फ 4 अंक तक पहुंच सकता है। पाकिस्तान की उम्मीदें तभी बनी रह सकती हैं, अगर अमेरिका आज ये मैच हारे, लेकिन ऐसा होना मुश्किल लगता है, क्योंकि अमेरिका की टीम जबरदस्त फॉर्म में लग रही है। पाकिस्तान को हराना और फिर भारत को कांटे की टक्कर देने से साफ है कि अमेरिका इस बार कुछ बड़ा करने की फिराक में है। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: मैच के बाद इंटरव्यू में अफगान खिलाड़ी ने क्यों बोला You Shut Up? VIDEO देख जानें वजह

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 14 June 2024 at 19:27 IST