अपडेटेड 15 June 2024 at 08:53 IST
NEP vs SA: 1 गेंद पर चाहिए थे 2 रन... नेपाल बनाम साउथ अफ्रीका मैच में गजब ड्रामा, किसने मारी बाजी?
South Africa vs Nepal: अंतिम ओवर में नेपाल को जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी। पहली दो गेंदें डॉट हुई, फिर तीसरी बॉल पर बल्लेबाज गुलशन झा ने शानदार चौका लगाया।
- खेल समाचार
- 2 min read

South Africa vs Nepal T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 31वें मैच में साउथ अफ्रीका का सामना नेपाल से हुआ। सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले ग्राउंड पर हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 115 रन बना सकी। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 15 ओवर तक मैच में आगे थी, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने वापसी की या यूं कहें कि नेपाल के बल्लेबाजों ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारा।
अंतिम गेंद पर गजब ड्रामा
अंतिम ओवर में नेपाल को जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी। पहली दो गेंदें डॉट हुई, फिर तीसरी बॉल पर बल्लेबाज गुलशन झा ने शानदार चौका लगाया। अगली गेंद पर वो दो रन भागने में कामयाब रहे। 5वीं गेंद फिर मिस हुई। अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी।
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने स्लो बाउंसर डाला जिसे मारने में नेपाल के बल्लेबाज असफल रहे। दोनों बल्लेबाजों ने बाय के जरिए एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन रन आउट हो गए। दिल की धड़कन तेज कर देने वाले मैच में आखिरकार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी और नेपाल को एक रन से हरा दिया। इसके साथ ही नेपाल की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई।
जीता हुआ मैच हारा नेपाल
Advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस हार को भुलाना नेपाल के लिए आसान नहीं होगा। वो इतिहास रचने से सिर्फ एक इंच दूर रह गए। हालांकि, जीती हुई बाजी गंवाने में उन्होंने खुद भी कोई कमी नहीं छोड़ी। साउथ अफ्रीका को 115 रनों पर रोकने के बाद उनके बल्लेबाजों ने समझदारी नहीं दिखाई और अंतिम ओवरों में दबाव में दिखी। आखिरी गेंद पर भी अगर गुलशन झा डाइव लगाते तो वो रन आउट होने से बच सकते थे। वहीं, मैच में पिछड़ने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने लड़ाई जारी रखी और अंत में ये मुकाबला एक रन से जीत लिया।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अमेरिका ने बिना खेले बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी 7वीं टीम
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 June 2024 at 08:38 IST