अपडेटेड 27 June 2024 at 09:26 IST

SA vs AFG: खत्म हुआ 32 सालों का सूखा, अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Follow : Google News Icon  
SA beat AFG in t20 world cup 2024 semi final
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका | Image: X

South Africa vs Afghanistan Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत लिया। वर्ल्ड कप इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। 

अफगानिस्तान को रौंदकर फाइनल में साउथ अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनके इस निर्णय को साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। एक के बाद एक अफगानी बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम महज 56 रनों पर ऑल आउट हो गई।

सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने वाली टीम बन गई। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों कई बात करें तो ये अफगान का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट चटकाए। 
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 08:19 IST