अपडेटेड 27 May 2024 at 19:23 IST
T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में खिलाड़ियों का टोटा, कोचों को खिलाने की क्यों आई नौबत?
अपने दूसरे T20 वर्ल्ड कप खिताब पर फोकस कर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों का टोटा नजर आ रहा है।
- खेल समाचार
- 4 min read

T20 World Cup 2024: अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर सभी टीमों की तैयारियां तेज हैं। क्रिकेट के इस मेगा इवेंट की शुरुआत में अब बस चंद दिन बचे हैं और टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज पहुंच रही हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम भी अमेरिका पहुंच चुकी है। टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली है। इसी तरह बाकी टीमों को भी प्रैक्टिस मैच खेलने हैं, लेकिन T20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने समस्या आन पड़ी है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) में खिलाड़ियों का टोटा पड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले दो वार्म अप मैच खेलने हैं, जो नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ होंगे, लेकिन इन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास पूरे 11 खिलाड़ी नहीं हैं। यही वजह है कि कोचों की खिलाने की नौबत आ गई है।
कप्तान मिचेल मार्श ने दी जानकारी
2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने वाले स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने ये जानकारी दी है। मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की ओर से बताया गया कि IPL से आए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के पास नामीबिया के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए सिर्फ 9 खिलाड़ी ही उपलब्ध हो सके हैं।
Advertisement
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार 28 मई को नामीबिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है, जिसके लिए उसके पास सिर्फ 9 खिलाड़ी उपलब्ध होने की उम्मीद है। वहीं गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप के सह मेजबान वेस्टइंडीज के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेगा और इसमें भी खिलाड़ियों की कमी रहेगी।
IPL खेलकर आए खिलाड़ियों को ब्रेक
Advertisement
दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने IPL खेलकर आए खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज आने से पहले छोटा ब्रेक दिया है, ताकि वो अपने परिवार के साथ वक्त बिता पाएं और तरोताजा हो सकें। ऐसे में इन दोनों अभ्यास मैचों में ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट स्टाफ को सब्सीट्यूट फील्डर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इतना ही नहीं कप्तान मिचेल मार्श भी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण अभी तक गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं हैं।
इसका मतलब ये है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को खिलाड़ी पूरे करने हैं तो उसे अभ्यास मैचों के दौरान कोचिंग स्टाफ के सदस्यों को फील्डिंग के लिए बुलाना होगा। बता दें कि ब्रैड हॉज T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो गए हैं। वहीं हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड, नेशनल सिलेक्टर जॉर्ज बेली और असिस्टेंट कोच आंद्रे बोरोवेक को भी फील्डिंग के लिए बुलाया जा सकता है।
मार्श ने एक बयान में कहा-
लचीला होना महत्वपूर्ण है। खिलाड़ी IPL में रहे हैं। वो बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए हमने उन्हें ब्रेक देने, परिवार के साथ रहने, तरोताजा होने और इस टूर्नामेंट के लिए लंबा खेल खेलने को प्राथमिकता दी है। हम अंततः 15 खिलाड़ियों का इंतजाम कर लेंगे।
बता दें कि पैट कमिंस (Pat Cummins), ट्रेविस हेड (Travis Head) और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 26 मई रविवार को IPL फाइनल खेला। ये तीनों खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने से पहले कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए IPL प्लेऑफ खेले थे, भी इस वक्त घर पर समय बिता रहे हैं। ये पांचों खिलाड़ी 5 जून को ओमान के खिलाफ अपने पहले ग्रुप मैच से पहले बारबाडोस में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे। इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस भी अभी वेस्टइंडीज नहीं पहुंचे हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 May 2024 at 19:12 IST