अपडेटेड 2 July 2024 at 12:04 IST
सूर्या के चमत्कार पर बवाल मचा रहे पाकिस्तानी को लगेगी मिर्ची! जिसने करीब से देखा कैच, उसने बताया सच
सूर्यकुमार यादव के चमत्कारी कैच पर सवाल उठा रहे पाकिस्तानी को साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक का करारा जवाब।
- खेल समाचार
- 3 min read

Suryakumar Yadav Catch Controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चमत्कार हुआ। जी हां, लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव ने हैरतअंगेज कैच लेकर सनसनी मचा दी। ऐसा लगा कि सूर्या ने कैच नहीं बल्कि वर्ल्ड कप पकड़ लिया है। सूर्यकुमार यादव के इस चमत्कार को पूरी दुनिया नमस्कार कर रही है, लेकिन कुछ पाकिस्तानी मीडिया इसपर बिना मतलब का विवाद खड़ा कर रहे हैं।
पाकिस्तान के कुछ चैनल पर क्रिकेट एक्स्पर्ट्स दावा कर रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव ने जब कैच पकड़ा तब उनका पैर बाउंड्री रोप को टच कर चुका था। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक ने जो कहा है उसे सुनकर पाकिस्तानियों को मिर्ची लगनी तय है।
सूर्या के कैच पर क्या बोले पोलॉक?
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रहे शॉन पोलॉक ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव के कैच पर अपना रिएक्शन दिया है। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि जब सूर्या ने ये कैच लिया उस वक्त पोलॉक कमेंट्री कर रहे थे और उनके ठीक ऊपर थे। इसका मतलब है कि सूर्या के इस चमत्कारी कैच को जितने करीब से शॉन पोलॉक ने देखा और कोई नहीं देखा।
सूर्यकुमार यादव के इस कैच पर जबरदस्ती विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी मीडिया को शॉन पोलॉक ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कैच बढ़िया था। कुशन नहीं हिला था। यह खेल में होता है, इसका सूर्या से कोई लेना-देना नहीं था। वो कुशन पर र खड़ा नहीं था।
Advertisement
सूर्या के चमत्कारी कैच से जीता मैच
आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने चमत्कारी कैच लेकर सनसनी मचा दी। हार्दिक पांड्या की गेंद पर साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में हवाई शॉट खेला। ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री के पार चली जाएगी, लेकिन सूर्या ने सुपरमैन के अंदाज में कैच लेकर 140 करोड़ भारतीय फैंस का दिल खुश कर दिया।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 176 रन खड़ा किया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 76 और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 47 रनों की कीमती पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम एक समय पर मजबूत दिख रही थी, लेकिन आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक की शानदार गेंदबाजी ने मैच का समीकरण बदला और भारत ने ये मैच 7 रन से जीत लिया।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: Hardik Pandya: छपरी, घमंडी... सबकुछ सुना मगर डटा रहा, रुलाएगी फिर सिखाएगी हार्दिक की ये कहानी
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 12:04 IST