अपडेटेड 17 June 2024 at 11:53 IST

T20 World Cup में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को शाहीन अफरीदी ने सरेआम किया एक्सपोज, फैंस दे रहे लानत

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम T20 वर्ल्ड कप से जाते-जाते भी फजीहत करा बैठे हैं। इस बार उन्हें उन्हीं के टीममेट शाहीन अफरीदी ने एक्सपोज किया है।

Follow : Google News Icon  
Shaheen Afridi Exposed Pakistan Captain Babar Azam
शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम को किया एक्सपोज | Image: AP/ICC

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) T20 वर्ल्ड कप से जाते-जाते भी फजीहत करा गए हैं। उन्हें उन्हीं के टीममेट शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक्सपोज किया है।

पाकिस्तान (Pakistan) ने रविवार, 16 जून को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का अपना आखिरी मैच खेला, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) ने जीत तो हासिल की, लेकिन इसके लिए भी उसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस लो स्कोरिंग मैच में आयरलैंड (Ireland) ने पाकिस्तान को न केवल तंग किया, बल्कि एक समय पर बैकफुट पर धकेल दिया। बहरहाल रो-पीटकर पाकिस्तान ने ये मैच जीत लिया, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक्सपोज हो गए और वो भी अपने ही टीममेट और स्टार पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी के हाथों।

अफरीदी ने कैसे किया बाबर को एक्सपोज? 

पाकिस्तान को 12 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे और उसके 7 विकेट गिर चुके थे। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक छोर पर टिके हुए थे, लेकिन सुस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। इस बीच शाहीन अफरीदी क्रीज पर आए दो झन्नाटेदार छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। जहां बाबर सिंगल-सिंगल में लगे हुए थे, वहीं शाहीन ने दो गेंदों में ही खेल समाप्त कर दिया और बाबर देखते रह गए। बाबर आजम इस मैच में 34 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 2 चौके शामिल रहे। 

Advertisement

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

ये कोई नई बात नहीं है कि बाबर आजम T20 क्रिकेट में अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर ट्रोल हुए हैं, लेकिन 2024 T20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम कुछ ज्यादा ही सुस्त दिखे हैं। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने महज 3 छक्के लगाए हैं। कितनी शर्म की बात है कि उनसे ज्यादा छक्के तो शाहीन अफरीदी ने लगाए हैं। अफरीदी ने बतौर बॉलर खेलते हुए 2024 T20 वर्ल्ड कप में 5 छक्के लगाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी बाबर आजम को शाहीन अफरीदी ने एक्सपोज किया, क्योंकि 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई, जो बाबर के बस की बात नहीं थी। 

Advertisement

आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 106 रन ही बना पाई। सबको उम्मीद थी कि पाकिस्तान आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लेगा और बड़ी जीत के साथ अपना अभियान खत्म करेगा, लेकिन आयरलैंड ने पाकिस्तान को नानी याद दिला दी। रो-पीटकर पाकिस्तान ये मैच जीता।

ये भी पढ़ें- VIDEO: T20 World Cup में जलील हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने ये बयान सुनकर हो जाएंगे शर्मसार

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 09:08 IST