अपडेटेड 18 June 2024 at 13:52 IST

सुपर-8 में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, रोहित के इस प्लान से बच नहीं पाएगा अफगानिस्तान!

T20 World Cup: सुपर-8 में टीम इंडिया के सामने पहली चुनौती पड़ोसी देश अफगानिस्तान पेश करेंगे। ये मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Team india captain rohit sharma
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा | Image: bcci

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मैचों में दमदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया टूर्नामेंट की असली लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। सुपर-8 में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान, बांग्लादेश या नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया से होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 'मेन इन ब्लू' के सामने पहली चुनौती पड़ोसी देश अफगानिस्तान पेश करेंगे। ये मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और इन सभी मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में एक भी बदलाव नहीं हुआ। कप्तान रोहित ने अपने खिलाड़ियों को बैक किया और उन्हें लगातार मौका देने का फैसला किया। लेकिन सुपर-8 में रोहित अपने प्लान बी का इस्तेमाल करने वाले हैं। टीम इंडिया ने अभी तक अपने सारे मुकाबले अमेरिका में खेले हैं, जहां तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल रही थी। हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है।

क्या है रोहित का सुपर प्लान?

सुपर-8 के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। अभी तक के मैचों पर नजर डालें तो कैरिबियाई पिचों पर स्पिनरों का बोलबाला रहा है। टीम इंडिया की बात करें तो बेंच पर दो स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अभी भी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। इस बात की पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाएंगे जिनका हालिया फॉर्म शानदार रहा है। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए बाएं हाथ के स्पिनर ने उम्दा प्रदर्शन किया था। टर्निंग और स्लो पिच पर वो किसी भी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं। अगर कुलदीप को मौका मिलता है तो तीन तेज गेंदबाजों में से किसी एक की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है।

सिराज होंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर?

Advertisement

सुपर-8 में रोहित शर्मा अपने तुरुप के इक्का कुलदीप यादव को मौका देंगे इस बात की पूरी उम्मीद है। वहीं, हालिया फॉर्म को देखते हुए बुमराह और अर्शदीप में से किसी को ड्रॉप करना बेवकूफी होगी जो टीम इंडिया बिल्कुल नहीं करेगी। ऐसे में मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

Advertisement

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

इसे भी पढ़ें: बाबर आजम नहीं जाएंगे पाकिस्तान, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इस देश में रहने का प्लान!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 13:52 IST