अपडेटेड 5 June 2024 at 10:58 IST

'मैं उन्हें जाते हुए...' आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित क्यों हुए इमोशनल? वजह जीत लेगा दिल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सफर की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए। 5 जून को भारत का सामना आयरलैंड से है।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma gets emotional talking about rahul dravid
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा | Image: X

Rohit Sharma Emotional: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सफर की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए। 5 जून को भारत का सामना आयरलैंड से है। न्यूयॉर्क में होने वाले इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान उनसे एक ऐसा प्रश्न पूछा गया जिसका जवाब देते हुए वो इमोशनल हो गए।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। बीसीसीआई ने पहले ही मुख्य कोच के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है। इस रेस में पूर्व भारतीय ओपनर और हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर सबसे आगे हैं। आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले जब रोहित से पूछा गया कि इस टूर्नामेंट के बाद बतौर कोच राहुल द्रविड़ का सफर समाप्त हो जाएगा, इसपर आप क्या कहना चाहेंगे तो वो भावुक हो गए।

रोहित ने क्या कहा?

रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की थी लेकिन जाहिर तौर पर ऐसी कई चीजें हैं जिनका उन्हें ध्यान रखने की जरूरत है। लेकिन हां, मैंने व्यक्तिगत रूप से उनके साथ अपने समय का आनंद लिया। मुझे यकीन है कि बाकी लोग भी यही कहेंगे। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा।

द्रविड़ की बात कर भावुक हुए रोहित

Advertisement

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में काफी दृढ़ संकल्प दिखाया है और जब वो कोच बनकर आए तो मैं यही चीज उनसे सीखना चाहता था। यह बहुत फलदायी रहा है। वर्ल्ड कप को छोड़ दें तो उनके अंदर हमने सभी प्रमुख टूर्नामेंट और श्रृंखलाएं जीतीं। मैंने हर चीज का आनंद लिया है।

भारत-आयरलैंड मैच कब और कहां देखें?

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है। ये मुकाबला न्यूयॉर्क में आज (5 जून) को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। भारत-आयरलैंड मैच का सीधा प्रसारण स्टारस्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे देखने के लिए हॉटस्टार का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सारे मुकाबले फ्री में दिखाए जाएंगे। 

आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

इसे भी देखें: राहुल द्रविड़ को जाने नहीं देना चाहते रोहित शर्मा, अमेरिका में खुलेआम बोल दी दिल की बात


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 June 2024 at 10:58 IST