अपडेटेड 2 June 2024 at 17:04 IST

रोहित ने अपने फैसले से किया हैरान, बदला टीम इंडिया का गेम प्लान! ये होगी प्लेइंग इलेवन

ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। टी20 वर्ल्ड कप में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
Rohit Sharma | Image: BCCI

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में गर्दा उठा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन बांग्लादेश इस टारगेट को अचीव नहीं कर पाया और 60 रनों से मुकाबला हार गया।

हालांकि ये टूर्नामेंट का मुकाबला नहीं था पर उस मैच से ये पता चला की टीम की टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी काफी अच्छी है। जो खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए मुकाबला नहीं खेल रहे थे उन्होंने वॉर्म अप मैच में धागा खोल दिया। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।

ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने खोला धागा

टी20 वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म अप मुकाबले में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए धागे खोल दिए। ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 4 चौके और चार छक्कों की मदद से 53रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं पूरे आईपीएल 2024 में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए 23 गेंदों पर 2 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बना।

हार्दिक पांड्या ने खेली नाबाद पारी 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या में से किसे टीम में जगह दी जाए इस बात पर कप्तान रोहित शर्मा काफी माथापच्ची कर चुके थे। ऐसे में वॉर्म अप मुकाबले में हार्दिक के हिट शो और दुबे के फ्लॉप शो के बाद से रोहित शर्मा के लिए एक सिरदर्द कम हो गया होगा।

Advertisement

रोहित शर्मा का सिरदर्द हुआ खत्म 

वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के लिए एक और गुत्थी भी इसी मुकाबले के जरिए सुलझ गई। टीम इंडिया के स्क्वॉड में विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए दो खिलाड़ियों का नाम था ऋषभ पंत और संजू सैमसन लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह किसी एक को ही मिल सकती है। वॉर्म अप मुकाबले में जहां पंत ने हाफ सेंचुरी लगाई तो वहीं संजू सैमसन 01 रन बनाकर ही आउट हो गए।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की पिक्चर काफी हद तक साफ हो गई होगी। टीम में किस खिलाड़ी को जगह देनी है और किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाना है ये बात तो आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में पता चलेगी। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फॉर्म में वापसी करना टीम इंडिया के लिए किसी शुभ संकेत से कम नहीं है।

Advertisement

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने फ्लॉप फॉर्म को कहा टाटा बाय-बाय, भाई क्रुणाल ने कुछ इस अंदाज में बयां की खुशी - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 June 2024 at 17:04 IST