अपडेटेड 28 May 2024 at 18:47 IST
हड्डी कंपा देने वाले दर्द की तड़प, 60 दिनों तक ब्रश नहीं...बुरे वक्त को याद कर भावुक हुए ऋषभ पंत
Rishabh Pant Car Accident: कार एक्सीडेंट के बाद से 15 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले ऋषभ पंत ने अपनी चोट और सर्जरी के बारे में कई बड़े खुलासे किए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rishabh Pant: 30 दिसंबर, 2022 की रात ऋषभ पंत के लिए वो रात रही होगी जिसे वे कभी भूल भी नही पाएंगे और उस रात को वो कभी याद भी नही करना चाहेंगे। इस रात में ऋषभ पंत के साथ एक कार एक्सीडेंट हुआ जिसके चलते वे लगभगल 15 महीने तक क्रिकेट की दुनिया से दूर रहे।
आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए ऋषभ पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया। इनका कमबैक देखकर टीम सिलेक्टर्स को उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनना ही पड़ा। हाल ही में ऋषभ पंत ने अपने कार एक्सीडेंट के दौरान जिन दर्द और पीड़ाओं को झेला उसके बारे में खुलासा करते हुए बताया कि दो महीने तक तो वे ब्रश भी नही कर पाते थे।
पंत को एक्सीडेंट के दौरान हुए थे कई फ्रैक्चर और सर्जरी
पंत को कार एक्सीडेंट के दौरान कई फ्रैंक्टर हुए थे, लिगामेंट के लिए उन्हें घुटने की सर्जरी भी करानी पड़ी थी। ये चोटें उनके करियर के लिए भयावह थी, लेकिन उन्होंने मात्र 15 महीने के अपने आप को पूरी तरह से फइट एंड फाइन कर लिया और आईपीएल 2024 के दौरान लंबे-लंबे शॉट खेलकर दिखा दिया कि अभी ऋषभ पंत का खेल खत्म नही हुआ है।
दो महीने तक ब्रश नही कर पाते थे पंत
जियो सिनेमा पर 'धवन करेंगे' शो में ऋषभ पंत ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'चोट से उबरने के लिए आत्म निर्भरता और आत्म विश्वास बहुत जरूरी है क्योंकि आपके आस-पास लोग सभी तरह की बातें करते हैं। व्यक्तिगत रूप से आपको सोचना रहता है कि आपके लिए क्या बेहतर है। कार एक्सीडेंट मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला अनुभव रहा। जब मेरी आंख खुली तो मुझे विश्वास नहीं था कि जी पाऊंगा। मगर भगवान ने मुझे बचा लिया।''
Advertisement
उन्होंने आगे कहा,
''मैंने दो महीने तक ब्रश भी नहीं किया था। करीब छह से सात महीने तक मैंने असहनीय दर्द सहा। मैं एयरपोर्ट नहीं जाना चाहता था क्योंकि व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों का सामना करने में हिचकिचाहट होती थी। अब जब मैंने क्रिकेट में वापसी की है, तो दबाव से ज्यादा मैं उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मुझे महसूस होता है कि यह दूसरी जिंदगी की तरह है। मैं उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ा घबराया हुआ हूं।''
पंत का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व किया। उन्होंने 13 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 446 रन बनाए। पंत की औसत 40.55 की रही जबकि स्ट्राइक रेट 155.40 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88* रन रहा।
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में पंत का सिलेक्शन
जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत का टीम इंडिया में सिलेक्शन किया गया है। ऋषभ पंत को अगर टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है तो 17 महीने बाद टीम इंडिया के लिए किसी मुकाबले का हिस्सा होंगे।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 18:10 IST