अपडेटेड 1 June 2024 at 16:08 IST
रिंकू 15 में नहीं फिर भी नेट्स पर कर रहे सबसे ज्यादा मेहनत; क्या है रोहित का प्लान,कैसे होगी एंट्री?
टीम इंडिया की 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में रिंकू सिंह का नाम नहीं है लेकिन वे फिर भी नेट्स पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। क्या इसके पीछे कप्तान रोहित का है कोई प्लान?
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले टीम इंडिया के सारे खिलाड़ियों ने अमेरिका पहुंचकर अभ्यास करना शुरु कर दिया है। इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के उभरते फिनिशर रिंकू सिंह भी है। हालांकि रिंकू टीम की न तो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है और न ही 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम है।
इन सब के बावजूद रिंकू सिंह नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। तो क्या टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कोई नया मास्टरप्लान है? रिंकू सिंह को मिल सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह-
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
ICC के नियम के अनुसार प्लेइंग इलेवन में से किसी खिलाड़ी की चोट लग जाती है या वो चोटिल हो जाता है तो उनकी जगह रिजर्व लिस्ट में से किसी खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है। अगर टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा होता है तो रोहित शर्मा की पहली पसंद रिंकू सिंह ही होंगे। रिंकू सिंह अभी तक टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में एक अच्छे फिनिशर के रूप में खेले हैं।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट पर अभी सवाल है और चोट से हार्दिक पांड्या का पुराना नाता है। हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है। अब देखना ये होगा कि क्या टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या अपने खेल से सभी का दिल जीत पाते हैं या इस बार भी वे चोट का ही शिकार दिखेंगे।
Advertisement
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 15:58 IST