अपडेटेड 13 June 2024 at 16:37 IST

Reasi Attack पर आवाज उठाने वाले हसन अली का एक और पोस्ट वायरल, भारत में जमकर हो रही तारीफ

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले वाले दिन रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले की पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने निंदा की थी।

Follow : Google News Icon  
Hasan Ali
Hasan Ali | Image: AP

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में जिस दिन भारत-पाकिस्तान का मुकाबला था उस दिन जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला हुआ था। आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कड़ी निंदा की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा था कि 'ऑल आइज ऑन वैष्णो देवी अटैक'।

ये पोस्ट रियासी आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने को लेकर किया गया पोस्ट था। हसन अली ने भारत के समर्थन में जो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है वह कहीं ना कहीं पाकिस्तान के मुंह पर एक थप्पड़ की तरह है। हसन अली की इस हरकत की सोशल मीडिया पर और भारत में जमकर तारीफ हो रही है।

हसन अली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख जाहिर किया था दुख

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने अपने इंस्टाग्राम के हैंडल से इस हमले की निंदा करते हुए एक स्टोरी शेयर की थी। हसन अली को इस पोस्ट के कुछ देर बाद ही सफाई भी देनी पड़ गई। हसन अली ने पहले जो स्टोरी शेयर की, उसमें लिखा था, 'वैष्णोदेवी अटैक पर सबकी नजरें हैं।' इसके बाद उन्होंने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा कि किस तरह से आतंकवाद बड़ा मुद्दा है और यह किसी के लिए भी गलत है।

हसन अली की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर ऐसा लग रहा है कि वैष्णोदेवी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हुए अटैक की निंदा करने को लेकर उनसे सवाल किए गए, जिसका जवाब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर दिया है। हसन अली की लेस्टेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया है, 'आतंकवाद/ हिंसा बहुत गंभीर मुद्दा है, यह चाहे किसी भी धर्म के खिलाफ हो या किसी भी जाति के खिलाफ, मैं शांति के लिए सपोर्ट करने की कोशिश करता हूं, जब कर पाता हूं। मैंने हमेशा से गाजा अटैक की भी निंदा की है। जब भी मासूमों पर हमला होगा, मैं उसकी निंदा करूंगा। हर एक इंसान के जीवन का मोल है।'  

Advertisement

वैष्णव देवी जा रहे श्रद्धालुओं पर हुआ हमला

आपको बता दें कि श्रद्धालुओं से भरी इस बस पर आतंकियों ने गोली बरसा दी थी, जिसके बाद बस खाई में जाकर गिर गई थी। पुलिस ने आतंकियों को स्केच जारी करने के साथ इनकी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम भी रखा है। यह घटना 9 जून की है। बस में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के यात्री सवार थे।

जम्मू कश्मीर में आए दिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी घटनाएं होती रहती है। इन घटनाओं में अक्सर बेकसूर भारतीय अपनी जान गंवाते रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान कभी इस बात को नहीं मानता है कि जम्मू कश्मीर में जो आतंकी हमले होते हैं उसके पीछे उनकी फौज और आईएसआई का हाथ है। भारत कई मौकों पर इसका सबूत भी दे चुका है।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- अमेरिका और आयरलैंड के मुकाबला पर पाकिस्तान की रहेगी नजर - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 16:34 IST