अपडेटेड 30 June 2024 at 18:12 IST
जो कभी नहीं देखा वो हुआ... राहुल द्रविड़ का सेलिब्रेशन स्टाइल देख सब हुए शॉक, आपने देखा क्या VIDEO!
Rahul Dravid Celebration Style: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 17 साल बाद जब टी20 वर्ल्ड कप जीता तो कोच द्रविड़ अपने इमोशन्स को काबू में नहीं रख पाए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rahul Dravid Celebration Style: राहुल द्रविड़, इंडियन क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिन्हें हमेशा शांत और संयमित ही देखा जाता है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया ने 17 साल बाद फिर से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती तो कोच द्रविड़ अपने इमोशन्स को काबू में नहीं रख पाए। जीत के बाद राहुल द्रविड़ का वो रूप देखने को मिला जिसे देखकर फैंस शॉक्ड रह गए।
टीम इंडिया की जीत के बाद से जब ट्रॉफी लेने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को बुलाया गया तो रोहित शर्मा मेस्सी के अंदाज में ट्रॉफी लेने गए और उसके बाद पूरी टीम ने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। इस दौरान विराट कोहली ने ट्रॉफी को कोच राहुल द्रविड़ के हाथों में थामाया। इसके बाद तो राहुल द्रविड़ का वो रूप सबके सामने आया जिसे आज तक रिसी ने नहीं देखा था।
राहुल द्रविड़ का ये रूप कभी नहीं देखा
क्रिकेट से लेकर निजीत जीवन तक शांत रहने वाले राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते ही खुशी से जोर जोर से चिल्लाने लगे और ट्रॉफी को हाथ में लेकर जीत की हुंकार भरने लगे। राहुल द्रविड़ का टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर सेलिब्रेशन स्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कोचिंग करियर भी खत्म हो गया।
राहुल द्रविड़ खिलाड़ी के रूप में कोई विश्व कप नहीं जीत पाए थे। कोच के रूप में भी पहले तीन टूर्नामेंट में उनके हाथ निराशा लगी। हालांकि अपने आखिरी आईसीसी इवेंट में राहुल द्रविड़ विश्व चैंपियन कोच बन गए। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ को हवा उड़ाया। इसकी शुरुआत रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की। अन्य सभी ने भी इसका साथ दिया और राहुल द्रविड़ को गेंद की तरह हवा में उड़ाया गया।
Advertisement
राहुल द्रविड़ का कोचिंग करियर
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 24 टेस्ट में 14 जीत हासिल की। 56 वनडे मैचों में टीम ने 41 को अपने नाम किया तो टी20 इंटरनेशनल में 78 मैचों में टीम 56 में विजेता रही। चार आईसीसी ट्रॉफी में द्रविड़ एक को जीतने में सफल रहे जबकि दो बार फाइनल और एक बार सेमीफाइनल में पहुंचे। एशिया कप 2023 को भी भारत ने जीता था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 30 June 2024 at 16:23 IST