अपडेटेड June 5th 2024, 19:07 IST
T20 World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का विवादों से रिश्ता बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 6 जून अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से होगी।
टी20 वर्ल्ड में पाकिस्तान टीम ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है लेकिन टीम एक के बाद एक विवादों में फंसी जा रही है। पहले पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम का अपने ही टीममेट को गैंडा बुलाना उसके बाद अब फैंस को प्राइवेट डिनर के लिए बुलाना और उनसे 25 डॉलर मांगना। क्या है प्राइवेट डिनर की परी कहानी आइए जानते हैं-
पाकिस्तानी टीम ने एक प्राइवेट डिनर का आयोजन किया। जहां उन्होंने फैंस को भी मिलने के लिए बुलाया गया। लेकिन फैंस की एंट्री बिल्कुल फ्री नहीं थी। पाकिस्तानी प्लेयर्स से मिलने के लिए फैंस से 25 डॉलर की रकम वसूली गई। इस बात का खुलासा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ के एक वीडियो से हुआ है।
ये डिनर सिर्फ फैंस और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से रूबरू होने के लिए था। मगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नापाक हरकत ने सभी को को हैरानी में डाल दिया। दरअसल, फैंस को पाक खिलाड़ियों से मिलने के लिए 25 डॉलर यानी भारतीय रूपये में 2086 रूपये की रकम अदा करनी पड़ी। ये बात पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा।
वीडियो में पाकिस्तान के दिग्गज राशिद लतीफ कहते दिख रहे हैं कि चैरिटी डिनर के आयोजन के विचार को तो समझ सकते हैं। लेकिन पैसे लेकर प्राइवेट डिनर करना समझ से परे है। लोग मुझसे कहते हैं कि जो भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फोन करता है, वे पूछते हैं पैसे कितने दोगे। ये जुमला आम हो गया है। पुराना जमाना अलग था। 2-3 डिनर होते हैं, वो ऑफिशियल होते हैं। ये चीजें बहुत हाइलाइट हो गईं, क्योंकि अमेरिका का ट्रिप है। ये सब देखकर करना चाहिए। ये चैरिटी डिनर नहीं था। इसमें पाकिस्तान का नाम, पाकिस्तान क्रिकेट का नाम शामिल है। ऐसी गलती दोबारा ना करें।
आपको बता दें कि पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 6 जून को यरलैंड के खिलाफ है। हाल ही में आयरलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज के 1 मुकाबले में मात दी थी। टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने मैच की तैयारियों के दौरान फुटबॉल खेलते वक्त अपने साथी खिलाड़ी आजम खान को गैंडा बुला दिया था। इस बात से सोशल मीडिया पर बाबर आजम की जमकर आलोचना हुई।
पब्लिश्ड June 5th 2024, 19:03 IST