अपडेटेड June 17th 2024, 20:09 IST
Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी गैरी कर्स्टन को सौंपी गई थी। गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान टीम की वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए कोचिंग करने की जिम्मेदारी दी गई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का काफी खराब प्रदर्शन रहा।
इधर पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई उधर पाक कोच गैरी कर्स्टन ने टीम को लेकर कई चौकाने वाले काले सच कहे। पाकिस्तान टीम को लेकर उनके कोच ने कहा कि टीम में कोई यूनिटी नहीं है।
गैरी की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था। वह 2022 में आईपीएल जीतने वाली गुजरात टाइटंस के भी साथ थे। लेकिन पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही राउंड में बाहर हो गई। अमेरिका और फिर भारत से मिली हार की वजह से पाकिस्तान सुपर 8 में नहीं पहुंच पाया।
पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर समाप्त होते ही गैरी कर्स्टन ने टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी अनुसार गैरी कर्स्टन ने कहा, 'पाकिस्तान की टीम में कोई एकता नहीं है, वे इसे टीम कहते हैं, लेकिन यह टीम नहीं है। वे एक-दूसरे का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। हर कोई दाएं-बाएं और अलग-थलग है। मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी।'
पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम भी टीम की एकता को लेकर क्लास लगा चुके हैं। उन्होंने कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी पर निशाना साधा था। उन्होंने साफतौर पर कहा था कि टीम दो गुंटो में बंट चुकी है। प्लेयर्स आपस में बात नहीं कर रहे हैं। अगर इन्हें आपस में बात नहीं करनी है तो घर लौट जाना चाहिए। अब गैरी कर्स्टन ने पाक टीम में पड़ी फूट पर मुहर लगा दी है।
पब्लिश्ड June 17th 2024, 20:09 IST