अपडेटेड 13 June 2024 at 11:29 IST
T20 World Cup 2024 Super-8: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक के बाद एक उलटफेर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली कीवी टीम ने इस बार निराश किया और वो सुपर-8 से पहले ही विश्व कप से बाहर हो गई। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज सुपर-8 में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी।
वेस्टइंडीज से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अमेरिका और अफगानिस्तान जैसी छोटी टीमें बड़ी टीमों को हराकर सुपर-8 में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है। वहीं, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमें वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर पहुंच चुकी है।
आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहता है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो पहले मैच से ही संघर्ष करते दिखी है। अफगानिस्तान ने उन्हें 75 रन पर ऑल आउट कर शर्मसार कर दिया। अब गुरुवार को वेस्टइंडीज ने उन्हें मात देकर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2009 की विजेता टीम पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो सकती है। बाबर आजम की टीम को पहले मैच में ही अमेरिका ने हराकर बड़ा झटका लगा। इसके बाद उन्हें भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अगर यूएसए अंतिम ग्रुप मैच में आयरलैंड को हरा देती है तो पाकिस्तान सुपर-8 से पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।
दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड को भी बाहर होने का डर सता रहा है। स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण धुल गया और इंग्लैंड को सिर्फ 1 अंक से संतोष करना पड़ा। अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया। ग्रुप-बी में मौजूद इंग्लैंड फिलहाल एक अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में जगह बना चुकी है। स्कॉटलैंड का नेट रनरेट भी इंग्लैंड से बेहतर है और अगर वो नामीबिया और ओमान को हरा देते हैं तो सुपर-8 में क्वालीफाई करने का चांस बढ़ जाएगा।
श्रीलंका भी हो जाएगी बाहर?
टी20 वर्ल्ड कप 2014 की विजेता टीम भी इस विश्व कप से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है। ग्रुप-डी में मौजूद श्रीलंका को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसके चलते उनका सफर सुपर-8 से पहले ही खत्म हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: 6,6,6,6...चमत्कार को नमस्कार! 11 गेंद पर बनाए 31 रन, बल्लेबाज नहीं बवाल है वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 11:29 IST