अपडेटेड 15 June 2024 at 10:03 IST

NEP vs SA: इसे कहते हैं 'सुसाइड', जीती हुई बाजी कैसे हारा नेपाल? चाहिए थे 2 रन और फिर जो हुआ...

NEP vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक और उलटफेर होते-होते रह गया। आखिरी ओवरों में नेपाल के बल्लेबाजों ने भारी गलती की और साउथ अफ्रीका ने एक रन से मुकाबला जीता।

Follow : Google News Icon  
nepal cricket team heart break as they lost to south africa
नेपाल और साउथ अफ्रीका मैच | Image: X

Nepal vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एक और उलटफेर होते-होते रह गया। शनिवार को साउथ अफ्रीका (South Africa) और नेपाल (Nepal) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले ग्राउंड पर खेले गए मैच में नेपाल ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारा और जीती हुई बाजी हार गई। उनके गेंदबाजों की शानदार मेहनत पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया।

नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर साउथ अफ्रीका को सिर्फ 115 रनों पर रोक दिया। नेपाल के ऑफ स्पिनर कुशल भुरटेल ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी टीम में हड़कंप मचा दिया। तेज गेंदबाज दीपेंद्र सिंह ने भी 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम एक समय पर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और ऐसा लगा कि वो ये मुकाबला जीतकर साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका देगी, लेकिन फिर अंतिम ओवरों में मैच उनके कंट्रोल से बाहर चला गया।

आखिरी ओवर में क्या हुआ?

अंतिम ओवर में नेपाल को जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी। पहली दो गेंदें डॉट हुई, फिर तीसरी बॉल पर बल्लेबाज गुलशन झा ने शानदार चौका लगाया। अगली गेंद पर वो दो रन भागने में कामयाब रहे। 5वीं गेंद फिर मिस हुई। अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने स्लो बाउंसर डाला जिसे मारने में नेपाल के बल्लेबाज असफल रहे। दोनों बल्लेबाजों ने बाय के जरिए एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन रन आउट हो गए। दिल की धड़कन तेज कर देने वाले मैच में आखिरकार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी और नेपाल को एक रन से हरा दिया। इसके साथ ही नेपाल की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई।

अंतिम गेंद पर बल्लेबाज ने की लापरवाही

Advertisement

आखिरी गेंद पर जब नेपाल के बल्लेबाज गुलशन झा एक रन के लिए भागे तो उनकी रफ्तार में कमी दिखी। वो दौड़ते-दौड़ते अचानक रुक गए और फिर भागना शुरू किया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक के थ्रो को फील्डर ने पकड़ा और गेंद को स्टंप पर दे मारा। रीप्ले में ये साफ हो गया कि गुलशन झा क्रीज से दूर रह गए। अगर वो डाइव लगाते तो बच जाते और मैच का फैसला सुपर ओवर से होता।

19 रन पर खो दिए 5 विकेट

Advertisement

115 रनों का पीछा कर रही नेपाल की टीम ने सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए थे। वो टारगेट से 30 रन पीछे थे लेकिन इसके बाद उनके बल्लेबाजों ने समझदारी नहीं दिखाई और 19 रन के अंदर उन्होंने 5 विकेट गंवा दिए। 18वें ओवर में साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने सिर्फ दो रन देकर 2 विकेट चटका दिए और अपनी टीम की वापसी करवाई। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 4 विकेट लिए और इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 

इसे भी पढ़ें: NEP vs SA: 1 गेंद पर चाहिए थे 2 रन... नेपाल बनाम साउथ अफ्रीका मैच में गजब ड्रामा, किसने मारी बाजी?


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 09:57 IST