अपडेटेड 23 June 2024 at 21:28 IST

वनडे वर्ल्ड कप में कैच तो T20 में क्लीन बोल्ड; नवीन उल हक ने फिर किया ट्रेविस हेड का शिकार- VIDEO

AFG vs AUS: नवीन उल हक ने सबसे पहले ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। नवीन उल हक ने ट्रेविस हेड को वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में अपना शिकार बनाया था।

Follow : Google News Icon  
Naveen ul haq and travis Head
Naveen ul haq and travis Head | Image: X and Instagram/ ICC

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में अफगनिस्तान के पठानों ने सुपर-8 मे बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में भी ये कारनामा करने वाली थी लेकिन तब मैक्सवेल के दोहरे शतक ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी। लेकिन इस बार मैक्सवेल का अर्द्धशतक भी ऑस्ट्रेलिया को नहीं बचा पाया।

अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में नवीन उल हक ने तीन विकेट चटकाए। नवीन उल हक ने सबसे पहले ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। नवीन उल हक ने ट्रेविस हेड को वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में अपना शिकार बनाया था।

नवीन उल हक ने ट्रेविस हेड का दोबार किया शिकार 

ये पहला मौका नहीं है जब नवीन उल हक ने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में नवीन उल हक ने ट्रेविस हेड को कैच आउट करवाया था। आईसीसी ने दोनों इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को इस इवेंट की याद दिलाई। फैंस आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कंगारू टीम को ऐसी उम्मीद थी कि ट्रेविस हेड अच्छी पारी खेलेगी लेकिन नवीन उल हक ने ऑस्ट्रेलिया टीम की इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ट्रेविस हेड ने मात्र 3 गेंदों का सामना किया जिसमें वे 0 रन बनाकर आउट हुए। हेड को नवीन उल हक ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Advertisement

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास 

अफगानिस्तान ने कंगारू टीम को 149 रन का टारगेट दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई और वह 19.2 ओवर में 127 रन पर ही ऑल आउट हो गए। इसी के साथ अफगानिस्तान टीम 21 रन से मैच जीत गई। अफगानिस्तान की जीत में अनुभवी ऑलराउंडर गुलबदीन नईब ने अहम भूमिका निभाई। उनको अपने दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। 

ये भी पढ़ें- फिर चमत्कार करने वाले थे मैक्सवेल, मगर अफगान खिलाड़ी ने पलट दी बा | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 19:17 IST